Silicon Valley Bank के दिवालिया होने से कई भारतीय स्टार्टअप्स पर पड़ेगा असर? जानें

0
280
Silicon Valley Bank

नई दिल्ली:Silicon Valley Bank:अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने की खबर ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. SVB अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था.

Silicon Valley Bank:2008 की मंदी के दौरान वाशिंगटन म्यूचुअल और लेहमन ब्रदर्स के डूबने के बाद इसे सबसे बड़ा आर्थिक संकट माना जा रहा है.

ऐसे में अब भारत के लोग भी इसको लेकर चिंतित होने लगे हैं.

खासतौर पर उद्योग जगत में हलचल ज्यादा तेज है.

अमेरिकी नियामकों ने शुक्रवार को SVB को बंद करने की घोषणा कर दी.

कैलफोर्निया में बैंकिंग नियामकों ने बैंको बंद करने के बाद फेडरल डिपॉजिट इन्श्योरेंश कॉरपोरेशन (FDIC) को बैंक के असेट रिसिवर के तौर पर नियुक्त किया है.

इस खबर को पूरी दुनिया के बाजार में ग्लोबल मंदी की आहट के रूप में देखा जा रहा है.

दुनियाभर के स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग के लिए सबसे बड़े बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के दिवालिया होने के बाद

उसे बंद करने के आदेश ने भारत में कई स्टार्टअप्स को प्रभावित किया है.

Silicon Valley Bank:एसवीबी के दिवालिया होने के बाद अमेरिकी रेगुलेटर ने शुक्रवार को बैंक की संपत्ति को जब्त कर उसपर ताला लगाने का आदेश दिया है.

अमेरिकी रेगुलेटर ने सिलिकॉन वैली बैंक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है.

आपको बता दें कि Silicon Valley Bank (SVB) का बंद होना 2008 के वित्तीय संकट के बाद

सबसे बड़े बैंकिंग सेक्टर के क्राइसिस के रूप में उभरा है.

यह भी पढ़ें:Social Media की वजह से चिंता, तनाव और डिप्रेशन में चले जाते हैं आप

हार्वेस्टिंग फार्मर नेटवर्क के सीईओ रुचित जी गर्ग उन भारतीय स्टार्टअप ऑनर्स में शामिल हैं

जिनके बिजनेस पर सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) संकट का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.

इसको लेकर रुचित जी गर्ग ने बताया कि हम 10 से अधिक वर्षों से SVB के साथ बैंकिंग कर रहे हैं.

हमारे पास जमा राशि है जो अभी उनके पास अटकी हुई है.

हमारे लिए थोड़ी राहत की बात है और स्थिति थोड़ी बेहतर है क्योंकि हमारे अधिकांश ऑपरेशन भारत में हैं.

उन्होंने कहा, “सिर्फ बेहतर योजना और भाग्य से भारतीय संस्थाओं में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के रूप में हमारे पास पहले से ही बहुत पैसा है,

लेकिन अभी भी हमारे पैसे का एक बड़ा हिस्सा एसवीबी में पड़ा है.”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here