Maruti Suzuki Brezza Black Edition : शोरूम पहुंचने लगी ब्लैक एडिशन मारुति ब्रेजा

0
1370
Maruti Suzuki Brezza Black Edition

Maruti Suzuki Brezza Black Edition : मारुति सुजुकी हाल ही में अपनी पूरी नेक्सा लाइनअप को ब्लैक एडिशन में लॉन्च करने के बाद अपनी एरिना आउटलेट्स की कारों को भी ब्लैक एडिशन में पेश किया था.

इस नए पेंट स्कीम के तहत बाजार में आने वाली कंपनी के पहली कार मारुति ब्रेज़ा बन गई है.

मारुति ब्रेज़ा ब्लैक एडिशन ZXI वेरिएंट

ब्रेज़ा को ब्लैक एडिशन, इसके टॉप ट्रिम्स ZXi और ZXI+ के लिए दिया गया है.

जिसमें कुछ दिनों पहले लॉन्च ब्रेजा CNG भी शामिल है.

ब्रेज़ा के ब्लैक एडिशन की कीमत इसके रेगुलर मॉडल के समान है.

यानि इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये के बीच है. यह कार अब शोरूम में बिक्री के लिए पहुंच चुकी है.

Brezza Black Edition : कैसा है लुक?

2023 ब्रेजा के ब्लैक एडिशन वाले ZXi और ZXi+ ट्रिम में ऑल-ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल,

ब्लैक क्लैडिंग, साइड मोल्डिंग, डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्लोटिंग LED DRLs दिए गए हैं,

साथ ही इसमें ब्लैक फिनिश वाले 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं.

यह ब्लैक स्कीम थीम आगे से लेकर पीछे तक टेल लैंप तक जाती है.

इसके फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट्स को छोड़कर इसका पूरा एक्सटीरियर ब्लैक फिनिश में दिया गया है.

इसके इंटीरियर में भी ब्लैक एडिशन डुअल टोन कलर स्कीम का स्पोर्ट दिया गया है.

साथ ही इसमें डिजिटल TFT MID के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके रेगुलर ZXi ट्रिम के समान है,

Maruti Suzuki Brezza Black Edition : कैसे हैं फीचर्स?

इस कार के ZXi+ ट्रिम में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ एक बड़ा 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,

वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, हेड अप डिस्प्ले यूनिट,

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण और

360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें नेक्सा की कारों की तरह ही फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

कैसा है इंजन?

मारुति सुजुकी ब्रेजा ब्लैक एडिशन के इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प इसके रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं.

इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103 Hp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ट्रांसमिशन विकल्प से जोड़ा गया है.

अन्य कारों को भी मिला है ब्लैक एडिशन

मारुति ने ब्रेज़ा के अलावा के 10, एस प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर और

अर्टिगा जैसे मॉडल्स को भी मिडनाइट पर्ल ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया है.

जो जल्द ही बाजार में देखने को मिलेंगी. कंपनी ने ब्रेज़ा को सीएनजी मॉडल में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है.

यह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली देश की पहली सब-4 मीटर एसयूवी है.

इसका सीएनजी पावरट्रेन 87.8 hp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

यह कार सीएनजी पर 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है.

टाटा नेक्सन से होता है मुकाबला

इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन से होता है. यह कार भी डार्क एडिशन में उपलब्ध है.

इसमें एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here