नई दिल्ली:Karnataka Assembly Elections 2023:कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आएंगे.
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों का ऐलान किया.
कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं.
Karnataka Assembly Elections 2023:इस वक्त राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं.
कर्नाटक में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं.
1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने कुछ राज्यों की रिक्त सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी कर दी है.
चुनाव आयोग के मुताबिक, पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट, ओडिशा की झारसुगुड़ा विधानसभा सीट,
उत्तर प्रदेश की छानबे व स्वार विधानसभा सीट और मेघालय की सोहियोंग विधानसभा सीट पर 10 मई को चुनाव होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे.
इन सभी सीटों पर 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकेंगे.
21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी.
नामांकन पत्रों की जांच के बाद 24 अप्रैल तक नामांकन वापस लिया जाए सकेगा.
उत्तर प्रदेश में दो सीटों स्वार और छानबे विधानसभा पर आयोग ने उपचुनाव का एलान किया है.
मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद खाली हो गई थी.
इसलिए वहां चुनाव हो रहा है.
वहीं, स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हो गई थी, क्योंकि उन्हें हेट स्पीच के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है.