नई दिल्ली: President in Sukhoi 30:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने तेजपुर वायुसेना अड्डे पर सुखोई-30 में उड़ान भरी. यह किसी लड़ाकू विमान की उनकी पहली उड़ान थी.
President in Sukhoi 30:लड़ाकू विमान में कदम रखने से पहले उन्हें एक एंटी-ग्रेविटी सूट पहने देखा गया था.
राष्ट्रपति, जो वर्तमान में असम की यात्रा पर हैं, तीनों सेवाओं की सर्वोच्च कमांडर हैं.
#WATCH | President Droupadi Murmu lands at Tezpur Air Force Station, Assam after taking a sortie in the Sukhoi 30 MKI fighter aircraft pic.twitter.com/xRnjERbEnv
— ANI (@ANI) April 8, 2023
बता दें कि 2009 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने फ्रंट लाइन लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी.
7 अप्रैल (शुक्रवार) को राष्ट्रपति मुर्मू ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया था
और गुवाहाटी में गौहाटी उच्च न्यायालय के 75 साल पूरे होने के समारोह में भी शामिल हुईं थीं.
उन्होंने शुक्रवार को गुवाहाटी में माउंट कंचनजंगा अभियान-2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
राष्ट्रपति मुर्मू से पहले पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम,
प्रतिभा पाटील और रामनाथ कोविंद वायुसेना के फाइटर जेट्स में उड़ान भर चुके हैं,
लेकिन उनके एयरफोर्स स्टेशन पुणे थे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूर्वी एयर कमांड एयर मार्शल एसपी धरकर रिसीव करेंगे.
असम के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.
सुखोई -30 एमकेआई रूस के सुखोई द्वारा विकसित और भारत के एयरोस्पेस दिग्गज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा लाइसेंस के तहत निर्मित एक ट्विन-सीटर मल्टीरोल फाइटर जेट है.