Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए हैं. सकारात्मकता दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को कुल 3772 कोरोना टेस्ट किए गए, इसमें से 980 लोग पॉजिटिव मिले.
वहीं 440 लोग कोरोना से रिकवर कर गए.
मंगलवार को जिन दो लोगों की मौत हुई, उनमें से एक की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 2876 हो चुकी है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2016101 हो गई है.
इसके अलावा दिल्ली में कोरोना से मरने वाले वालों की संख्या 26545 तक पहुंच गई है.
देश की राजधानी में अब तक कोरोना वैक्सीन की 18296706 पहली डोज दी जा चुकी है.
वैक्सीन की 15716723 दूसरी डोज लगी है.
Delhi Coronavirus Cases:इससे पहले सोमवार को कोविड-19 के 484 नए मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत रही थी. साथ ही तीन लोगों की मौत हुई थी.
इस बीच कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच
दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई.
अधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 10 और 11 अप्रैल को आयोजित अभ्यास में सार्वजनिक
और निजी स्वास्थ्य दोनों सुविधाओं के भाग लेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में
कोविड-19 बीमारी का मुकाबला करने के लिये तैयारियों का जायजा लेने के वास्ते अस्पताल का दौरा किया था.
दिल्ली सरकार की ओर से संचालित अस्पतालों में यह कवायद मंगलवार को की जा रही है.
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि ‘‘हमारे अस्पताल में केवल 10 मरीज भर्ती हुए हैं,
जबकि कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 440 बिस्तर खाली हैं.
इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य आवश्यक दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और कर्मचारियों की उपलब्धता के संदर्भ में हमारी तैयारियों का पता लगाना है.’