नई दिल्ली:Congress government in Karnataka:कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद राज्य में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 मई को होगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में सोनिया गांधी के साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, समान विचारधारा वाले दलों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा.
हालांकि फिलहाल कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री का चुनाव है.
Congress government in Karnataka:पार्टी की तरफ से आए बयान के मुताबिक कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला पर्यवेक्षकों के तमाम विधायकों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा.
उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस जल्द ही सीएम के नाम पर मुहर लगा सकती है.
इन सब के बीच कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने एक बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने रविवार को कहा कि मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है.
यह भी पढ़ें:Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत,बीजेपी ने स्वीकार की ‘हार’
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने रविवार को यह बयान कांग्रेस की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लिंगायत समुदाय के धार्मिक केंद्र तुमकुर में सिद्धगंगा मठ का दौरा करने के बाद दिया है.
डीके शिवकुमार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि मेरा सिद्धारमैया से किसी बात को लेकर मतभेद है,
लेकिन मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि इस तरह की तमाम बातें गलत है.
सिद्धारमैया और मेरे बीच किसी तरह कोई मतभेद नहीं है.
मैंने पार्टी के लिए कई बार कुर्बानी दी है और सिद्धारमैया जी के साथ खड़ा भी रहा हूं.
मैंने हमेशा ही सिद्धारमैया को अपना सहयोग दिया है.
कर्नाटक में पार्टी ने मुख्यमंत्री चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसके लिए पार्टी की ओर से तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है.
वह विधायकों से बात करेंगे और रिपोर्ट देंगे.
उसके बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा.
उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विवाद से भी इनकार किया है.
बता दें कि कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद से ही मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें लग रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं.