Manish Sisodia को गर्दन से पकड़कर ले जाने का वीडियो वायरल

0
224
Manish Sisodia

नई दिल्ली: Manish Sisodia : जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के लेकर वायरल हो रहे एक वीडियो पर सीएम केजरीवाल और पुलिस आमने-सामने दिख रहे हैं.

इस वीडियो को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य AAP नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Manish Sisodia : इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से मनीष सिसोदिया कोर्ट परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे हैं

और उन्हें पुलिस के अधिकारी पत्रकारों की भीड़ के बीच से लेकर जा रहे हैं.

इस वीडियो में दिख रहा है कि मनीष सिसोदिया दिल्ली की एक अदालत में हैं,

जहां उन्हें चारों तरफ से पुलिसकर्मियों ने घेरा हुआ है.

इस दौरान वहां मौजूद पत्रकार मनीष सिसोदिया से दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल पूछते हैं.

पत्रकार उनसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश पर सवाल पूछते हैं.

पत्रकारों के सवाल पर मनीष सिसोदिया ने जवाब दिया कि मोदी जी बहुत अहंकारी हो गए हैं,

उन्हें लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

इसके बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी जिनका नाम एके सिंह है,

पत्रकारों के फोन को छिनने की कोशिश करते हैं.

Manish Sisodia : इन सब के बीच मनीष सिसोदिया अपनी बात रह रहे होते हैं तभी पुलिस के अधिकारी उन्हें गर्दन से पकड़कर अंदर लेकर जाते हैं.

मनीष सिसोदिया को गर्दन से पकड़कर अंदर लेकर जाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वायरल हो रहे वीडियो पर ही दिल्ली के सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया है.

इस ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

सीएम केजरीवाल से पहले दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भी एक ट्वीट किया था.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राउस एवेन्यू कोर्ट में मनीष जी के साथ इस पुलिसकर्मी द्वारा चौंकाने वाला दुर्व्यवहार किया गया है.

दिल्ली पुलिस को उस अधिकारी को तुरंत निलंबित करना चाहिए.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here