Kia Seltos Facelift 2023 : किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से चार जुलाई को उठेगा पर्दा

0
348
Kia Seltos Facelift 2023

Kia Seltos Facelift 2023 : Kia India (किआ इंडिया) अपनी लोकप्रिय सेल्टोस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को 4 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए तैयार है.

कंपनी ने लगभग एक साल पहले अपने होम बेस कोरिया में एक फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था.

इंडिया-स्पेक फेसलिफ्ट मॉडल के इससे प्रभावित रहने की उम्मीद है.

जिसमें एक नया ग्रिल और रीडिजाइन की गई लाइट्स के साथ फ्रंट फेसिया को भी अपडेट किया जा सकता है.

इसके रियर प्रोफाइल में भी किआ कैरेंस एमपीवी जैसी लाइट्स और बंपर के अपडेट के साथ नए डिजाइन मिलने की उम्मीद है.

सबसे बड़ा बदलाव मॉडल में ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम को शामिल करने के रूप में देखा जा सकता है.

Kia Seltos Facelift 2023 : ब्रांड का लोकप्रिय मॉडल

किआ सेल्टोस ब्रांड का भारत में पहला मॉडल था जब इसने देश में अपना कामकाज शुरू किया था.

इसने 2019 के अगस्त में लॉन्च होने के बाद से यहां एसयूवी की पांच लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.

यह एसयूवी पर पहला बड़ा अपग्रेड होगा, जो चार वर्षों में यहां ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है.

किआ की भारत में कुल बिक्री में सेल्टोस का योगदान 55 प्रतिशत है.

कैसा होगा इंजन

नई सेल्टोस फेसलिस्ट से 1.5-लीटर यूनिट में नया टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है.

इंजन 160 hp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

यह इंजन Carens, Hyundai Alcazar और Verna में भी इस्तेमाल किया जाता है.

यह मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल यूनिट के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा.

Kia Seltos Facelift 2023 : कैसा होगा लुक और डिजाइन

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया ग्रिल मिलने की उम्मीद है, जो मौजूदा मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा होगा.

इसमें एक नया हेडलैंप असेंबली के साथ-साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप को रीडिजाइन किया जाएगा.

बंपर में एडीएएस मॉड्यूल के साथ माउंटेड नए फॉग लैंप हाउसिंग मिलने की उम्मीद है.

कार के रियर में टेल-लैंप्स को जोड़ने वाली एक नई एलईडी लाइट बार के साथ टेल लाइट्स को रीडिजाइन किए जाने की उम्मीद है.

इंटीरियर कैसा होगा

सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नए ट्विन-स्क्रीन लेआउट के साथ आने की उम्मीद है.

मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे लगाए गए थोड़े स्लीक सेंट्रल एसी वेंट के साथ आने की उम्मीद है.

साथ ही एचवीएसी कंट्रोल को भी एक नया लुक मिलने की उम्मीद है.

एक और बड़ा अपग्रेड पैनोरमिक सनरूफ हो सकता है, जो मौजूदा मॉडल के टॉप-स्पेक वैरिएंट पर भी उपलब्ध नहीं है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here