नई दिल्ली:PM Modi’s US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिनों की अमेरिका (America) यात्रा 21 जून से शुरू होगी. यह यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रही है.
यह पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा है.
इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होंगे.
पीएम मोदी की इस यात्रा के लिए अमेरिका में तैयारियां जोरों पर हैं.
वहां बड़ी संख्या में बसे भारतीय मूल के लोग भी पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
PM Modi’s US visit:राष्ट्रपति जो बाइडन पीएम मोदी को व्हाइट हाऊस में डिनर देंगे जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.
21 जून से 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर पीएम मोदी हैं.
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और फ़र्स्ट लेडी जिल बाइडन के न्योते पर पीएम मोदी अमेरिका जा रहे हैं.
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को मोदी संबोधित करेंगे.
अमेरिकी संसद को 2 बार संबोधित करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे.
इससे पहले 2016 में उन्होने अमेरिकी संसद को संबोधित किया था.
चर्चिल और मंडेला जैसे दुनिया के कुछ नेताओं ने ही 2 बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है.
दुनिया के तीसरे नेता हैं मोदी जिन्हें बाइडन ने राजकीय यात्रा और डिनर पर बुलाया है.
इससे पहले फ्रांस और दक्षिण कोरिया के नेताओं को न्योता मिला था.
इससे पहले भी पीएम मोदी कई बार अमेरिका गए लेकिन वो राजकीय दौरा नहीं था.
भारत के प्रधानमंत्री के सम्मान में व्हाइट हाउस में गार्ड ऑफ़ ऑनर और राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा.
राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
रक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े सौदे होने की संभावना है.
जेट इंजन डील से भारतीय एरोस्पेस को कई फायदे होंगे.
3 अरब डॉलर का ड्रोन सौदा भारत के लिए गेमचेंजर साबित होने की संभावना है.
अमेरिका में दुनिया के टॉप CEO से भी मिलेंगे पीएम मोदी मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के साथ एक मेगा इवेंट भी होना है.
1000 अमेरिकी भारतीय पीएम मोदी से मिलेंगे.
चीन के ख़तरे से जूझ रहा भारत अमेरिका से घातक हथियार और उसकी तकनीक चाहता है.
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में भारत के स्वदेशी फ़ाइटर तेजस MK-2 के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक के GE-F414 इंजन की तकनीक भारत को ट्रांसफ़र हो सकती है.
भारत में GE-F414 इंजनों का निर्माण मोदी सरकार की आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-2 की ताकत बढ़ाने के लिए है.
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ़्ट मार्क-1 में भी जनरल इलेक्ट्रिक का F-404 इंजन लगता हैं.