PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं. .
जहां वाशिंगटन में उन्होंने फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे जहां अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनका स्वागत किया.
PM Modi US Visit:प्रधानमंत्री के इस दौरे में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है.पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच वार्ता हुई जिसके बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान जारी किया.
पीएम मोदी ने वॉशिंगटन में जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के अध्यक्ष एच. लॉरेंस कल्प जूनियर (H Lawrence Culp Jr) से भी मुलाकात की.
इस मुलाकात के कुछ ही घंटों बाद GE एयरोस्पेस द्वारा एक बयान जारी कर समझौते की घोषणा की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जून) को राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की.
इस बैठक के बाद पीएम मोदी और बाइडेन की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
जिसमें उनसे भारत में मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों को लेकर सवाल किए गए.
इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में डेमोक्रेसी है.
जैसा कि प्रेसिडेंट बाइडेन ने कहा कि दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है, लोकतंत्र को हम जीते हैं.
हमारी सरकार लोकतंत्र के मूल्यों के आधार पर बनी संविधान के आधार पर चलती है.
यहां कास्ट, क्रीड और जेंडर को लेकर कोई भेदभाव नहीं होता है.”
पीएम मोदी ने कहा कि अगर ह्यूमन वैल्यूज और ह्यूमन राइट नहीं तो डेमोक्रेसी है ही नहीं.
भारत सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास से चलता है.
इस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुद्दा एक बार फिर उठाया.