BJP MP Haridwar Dubey passes away: भाजपा के राज्यसभा सांसद हरिद्वार दुबे का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने सोमवार की सुबह आखिरी सांस ली.
सांसद हरिद्वार दुबे के बेटे प्रांशु दुबे ने पिता के निधन की पुष्टि की है. राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे 74 साल के थे.
उन्होंने कहा कि उनके पिता का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था.इसी दौरान उनका निधन हुआ.
निधन की खबर के बाद पार्टी और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई.
हरद्वार दुबे जनसंघ जमाने के नेता थे.
सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है.
BJP MP Haridwar Dubey के बेटे प्रांशु दुबे ने बताया कि रविवार को उनके पिता बिल्कुल सही थे.अचानक उनको सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां उन्होंने कुछ देर में दम तोड़ दिया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिद्वार दुबे साल 2020 में राज्यसभा सांसद बनाए गए थे.
BJP MP Haridwar Dubey इससे पहले उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह की सरकार में वित्त राज्य मंत्री भी थे.
हरिद्वार दुबे आगरा के दो बार विधायक भी थे.
इनकी विधान सभा सीट आगरा छावनी थी. हरिद्वार दुबे संघ के पुराने प्रचारकों में से एक हैं.
भाजपा की सक्रिय राजनीति में आने से पहले वह सीतापुर, अयोध्या और शाहजहांपुर में आरएसएस के जिला प्रचारक भी रह चुके हैं.
हरद्वार दुबे मूल रूप से बलिया जिले के रहनेवाले थे. उनका जन्म 1 जुलाई, 1949 को बलिया के हुसैनाबाद में हुआ था.
वह 1969 में हरिद्वार दुबे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बनकर आगरा थे. उसी वक्त से वह वहां की राजनीति में जम गए थे.
साल 1989 में उन्होंने आगरा छावनी सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
उन्होंने 1991 का चुनाव फिर से जीता और उन्हें कल्याण सिंह मंत्रिमंडल में वित्त राज्य मंत्री बनाया गया.
विवादों के चलते उन्होंने एक साल के अंदर ही मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
2005 में उन्होंने खेरागढ़ विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए.
इससे पहले वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में आगरा-फिरोजाबाद सीट से भी हार गए थे.
2011 में उन्होंने भाजपा के राज्य प्रवक्ता और 2013 में राज्य उपाध्यक्ष का पद संभाला था.