खराब मौसम में फंसा ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

0
133
West Bengal Chief Minister

Mamata Banerjee Chopper emergency landing: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई है.

सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं.

Mamata Banerjee Chopper emergency landing:बारिश के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई, जिसके बाद उनके हेलीकॉप्टर को उत्तरी बंगाल के सालूगड़ा में आर्मी एयरबेस पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

टीएमसी नेता राजीब बनर्जी का कहना है कि वह सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, सीएम ममता बनर्जी अब सड़क मार्ग से कोलकाता के लिए आ रही हैं.

इसके पहले ममता बनर्जी ने मंगलवार (27 जून) को जलपाईगुड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर रैली को संबोधित किया.

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी को हार का अहसास हो गया है,

यही वजह है कि वह विभिन्न समुदायों और संगठनों तक पहुंचने की कोशिश नहीं कर रही है.

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन होना है.

इसके पहले नामांकन के दौरान राज्य भर से अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबरें आई थीं.

हिंसा को लेकर बीजेपी हाईकोर्ट गई थी, जहां से केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश जारी हुआ था.

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन राहत नहीं मिली.

एक दिन पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला था.

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर निशाना साधते हुए सीएम ममता ने कहा, मोदी बाबू अमरीका जाकर पैसे बर्बाद कर रहे हैं.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाला है, जिसके लिए ममता बनर्जी रैली कर रही हैं.

इस बार के पंचायत चुनाव में कई सारी हिंसा व बवाल की घटनाएं सामने हुई हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here