डिप्टी CM बनाए गए Ajit Pawar, NDA में हुए शामिल

1
230
Ajit Pawar

Ajit Pawar Takes Oath : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार भी हलचल मच गई है. एनसीपी नेता अजित पवार बगावत करते हुए कई विधायकों को साथ लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं.

Ajit Pawar एक घंटे के भीतर नेता विपक्ष से डिप्टी सीएम बन गए.

रविवार का सियासी घटनाक्रम इतनी तेजी से बदलता गया कि किसी को किसी को इसकी पहले भनक तक नहीं लगी.

Ajit Pawar Takes Oath: एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली.

उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद हैं.

अजित पवार ने रविवार (2 जुलाई) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस दौरान एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है.

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी शपथग्रहण के दौरान राजभवन में मौजूद रहे.

Ajit Pawar Takes Oath:महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ और धनंजय मुंडे ने भी महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार अजित पवार के साथ राजभवन गए कुछ विधायक,

पटना में विपक्षी एकता बैठक में राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने

और उन्हें सहयोग करने के शरद पवार के “एकतरफा” फैसले से नाराज थे.

बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी की दृष्टि को समर्थन देने के लिए आज एनसीपी के अजित पवार और उनके साथ के नेता आए हैं.

महाराष्ट्र को मजबूती देने के लिए यह समीकरण बैठा है.

ये समीकरण महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएगा.

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने बीजेपी का साथ देने का निर्णय लिया है.

उनका हम स्वागत करते हैं. आज एनसीपी के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हुए हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here