बीजेपी ने चार राज्यों में अपने अध्यक्ष बदले

0
80
BJP State Presidents

नई दिल्‍ली: BJP State Presidents : लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसी की तैयारी में जुटी बीजेपी (BJP) ने मंगलवार (4 जुलाई) को चार राज्यों में अपने अध्यक्ष बदले हैं.

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को झारखंड और सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) को पंजाब में पार्टी की कमान दी गई.

देश में अगले साल लोकसभा चुनाव हैं.

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरन कुमार रेड्डी को बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया है.

वे अप्रैल में बीजेपी में शामिल हुए थे.

एटाला राजेंद्र को तेलंगाना में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

बीजेपी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया है और ये तत्काल प्रभाव से लागू होंगी.

बता दें कि, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना को लेकर जारी चर्चाओं के बीच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (3 जुलाई) को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की इससे पहले कई दौर की बैठकें चली थीं.

इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष शामिल रहे थे.

तीनों नेताओं ने 28 जून को पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.

जिसके बाद अब ये बदलाव किए गए हैं.

बाबूलाल मरांडी झारखंड में बीजेपी के कद्दावार नेता माने जाते हैं.राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का भारतीय जनता पार्टी में विलय करवा लिया था.

गौरतलब है कि झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं. अभी एनडीए गठबंधन के पास 12 सीट हैं.

BJP State Presidents:सुनील जाखड़ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. पूर्व में वो कांग्रेस पार्टी के भी प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

सुनील जाखड़ को इससे पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया था.

सुनील जाखड़ बीते साल मई में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे.

जाखड़ पहली बार 2002 में अबोहर से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे.

2007 और 2012 में, वह अबोहर से फिर से चुनाव जीते.

गुरदासपुर में उपचुनाव जीतने के बाद वह संसद बने थे.

वह 2012-2017 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे थे.

कांग्रेस आलाकमान से नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद उन्होंने 14 मई 2022 को कांग्रेस छोड़ दी थी.

कांग्रेस छोड़ने के बाद जाखड़ ने कहा था कि निजी स्वार्थ के लिए राजनीति का इस्तेमाल नहीं करता.

मैंने हमेशा जोड़ने का काम किया, तोड़ने का नहीं.

डी पुरंदेश्वरी को आंध्रप्रदेश में कमान दी गई है.

टीडीपी के संस्थापक रहे एनटी रामाराव की वो बेटी हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले वो पार्टी की महासचिव भी रह चुकी हैं.

तेलंगाना में बीजेपी ने मोदी सरकार में मंत्री जी किशन रेड्डी को कमान सौंपी है.

जी. किशन रेड्डी केंद्र सरकार में पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

वह 2019 में सिकंदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे.

रेड्डी ने अपना राजनीतिक करियर 1977 में जनता पार्टी के युवा नेता के रूप में शुरू किया था.

1980 में बीजेपी के गठन के बाद से वह पार्टी में हैं.

रेड्डी 2002 से 2005 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे थे.

वह 2004 में हिमायतनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के रूप में चुने गए थे और 2009 और 2014 में अंबरपेट विधानसभा क्षेत्र से फिर जीते थे.

जी. किशन रेड्डी इससे पहले भी तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं.

2019 में उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था.

बीजेपी हाल के दिनों बीआरएस सरकार के खिलाफ काफी मुखर रही है.

गौरतलब है कि तेलंगाना में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here