Opposition Parties की बेंगलुरु बैठक में हिस्‍सा लेगी AAP

0
78
Opposition Parties meeting

नई दिल्‍ली : Opposition Parties meeting:आम आदमी पार्टी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) की बैठक में हिस्‍सा लेगी.

पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया है.

Opposition Parties meeting: AAP सांसद राघव चड्ढा ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में हिस्‍सा लेगी.

कांग्रेस द्वारा केंद्र के अध्‍यादेश के विरोध करने के कुछ ही घंटों बाद AAP का यह फैसला आया है.

राघव चड्डा ने बैठक के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में हर पहलू पर विस्‍तार से चर्चा हुई.

दिल्ली का ऑर्डिनेंस साफ तौर पर राष्ट्र विरोधी है.

इसका समर्थन करने वाला हर शख्स राष्ट्रविरोधी है.

हर वो शख्स जो देश के लोकतंत्र से प्यार करता है, वह इस काले अध्यादेश के खिलाफ अपना वोट देगा.

यह भी पढ़ें:विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में 24 दल हो सकते हैं शामिल?

उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर हर विपक्षी पार्टी से संपर्क किया.

सबने इस मुद्दे पर हमारे समर्थन की घोषणा की है.

Opposition Parties meeting: राघव चड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए दिल्ली के अध्यादेश के खिलाफ अपना स्टैंड क्लियर किया है और विरोध दर्ज करने की घोषणा की है.

हम कांग्रेस पार्टी की इस घोषणा का स्वागत करते हैं.

मैं कहना चाहूंगा कि 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में

आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व में हिस्‍सा लेगी.

उन्‍होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से लेकर आरजेडी, जेडीयू, एनसीपी, समाजवादी पार्टी,

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इस राष्ट्र विरोधी अध्यादेश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और संसद के अंदर इस को हराने के लिए अपनी बात रखी है.

उन्‍होंने कहा कि हर वो शख्स जो देश के लोकतंत्र से प्यार करता है,

वह इस काले अध्यादेश के खिलाफ अपना वोट देगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here