Mallikarjun Kharge’s Birthday: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गैर-गांधी परिवार के अध्यक्ष हैं.
21 जुलाई 1942 को कर्नाटक में जन्मे खरगे का अभी तक राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) आज 81 साल के हो गए.
उनके जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने उनको ट्वीट कर बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं आपके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं.’
Mallikarjun Kharge’s Birthday:पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी खरगे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Best wishes to Shri Mallikarjun Kharge Ji on his birthday. May he be blessed with a long and healthy life. @kharge
— Narendra Modi (@narendramodi) July 21, 2023
राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है.
आपके लिए ढेर सारा प्यार और मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को ध्यान में रखते हुए एक तरफ 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया (INDIA) नाम से नया गठबंधन बनाया है,
तो दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 38 पार्टियों को एकजुट कर एनडीए (NDA) को नये सिरे से पुनर्गठित किया है.
वहीं आधे दर्जन के करीब प्रमुख सियासी पार्टियों ने अभी तक न तो किसी को दोस्त माना है, न ही दुश्मन बताया है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया है कि अभी तक दुश्मन नंबर एक की श्रेणी में चर्चित सियासी दल
यानी कांग्रेस अब उनका दोस्त नंबर वन बन गया है.
दरअसल, आज मल्लिाकर्जुन खरगे का जन्मदिन है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
साथ ही आप और कांग्रेस के बीच की नई-नई दोस्ती को आगे भी मजबूती से जारी रखने के संकेत दिए हैं.
अपने ट्वीट में दिल्ली के सीएम ने खरगे के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना भी की है.
सीएम अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट से यह तय हो गया है कि एक दशक पहले अस्तित्व में आई आम आदमी पार्टी को भारतीय राजनीति में कांग्रेस के रूप में एक बड़ा सहयोगी मिल गया है.
अभी तक भारतीय राजनीति में अलग-थलग पड़े आप को
विपक्षी दलों के सबसे बड़े सियासी मंच के जरिए पार्टी की राजनीति को आगे बढ़ाने का मौका मिल गया है.
संभवत: इस बात को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन को जन्मदिन की बधाई देकर साफ कर दिया है कि हमारी ये दोस्ती लंबी चलेगी
और दोनों मिलकर केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने का काम करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस और आप के बीच नई दोस्ती का मार्ग उस समय प्रशस्त हुआ,
जब 11 मई को दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने 19 मई को एक अध्यादेश लाकर पलट दिया.
उसके बाद से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी एकता की मुहिम पर हैं.
उनका कहना है कि अध्यादेश गैर संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है.
यह केवल दिल्ली के लिए नहीं है.
सत्ताधारी पार्टी आने वाले समय में अध्यादेश का इस्तेमाल किसी भी गैर बीजेपी शासित राज्यों में करती है.
दिल्ली में तो मोदी सरकार ने पहला प्रयोग किया है.
इसके विरोध में विपक्षी एकता को बढ़ावा देने के लिए
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कई राज्यों का दौरा किया
और विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की.
वह विपक्षी एकता के नाम पर पटना में आयोजित विपक्षी पार्टियों की बैठक में भी शामिल हुए थे.
दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात के लिए समय मांगा था.
हालांकि, उनकी मुलाकात तो अभी अलग से नहीं हो पाई,
लेकिन कांग्रेस ने अध्यादेश पर आप सरकार को समर्थन देने का वायदा किया है.
कांग्रेस के इस बदले रुख के बाद आप प्रमुख विपक्षी एकता को लेकर बेंगलुरु में आयोजित दूसरी बैठक में शामिल हुए.
बैठक के दौरान सीएम केजरीवाल को कांग्रेस के नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी के बाद सबसे ज्यादा तवज्जो दी.
उसके बाद से आप ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे.
साथ ही विपक्षी एकता की मुहिम को भी आगे बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया.
साफ है कि आप प्रमुख विपक्षी पार्टियों का मंच इंडिया के जरिए वह पार्टी की राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.