MP Sanjay Singh राज्यसभा में हंगामे के बीच पूरे सत्र के लिए निलंबित

0
115
MP Sanjay Singh

नई दिल्ली: MP Sanjay Singh : मणिपुर हिंसा (Manipur Violence)को लेकर राज्यसभा (Rajya Sabha) में जोरदार हंगामे के बीच सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)को सस्पेंड कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal)संजय सिंह की बर्खास्तगी का प्रस्ताव दिया था.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने निर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने के लिए

संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया है.

दरअसल, सोमवार को उच्च सदन में विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान देने की मांग की और हंगामा किया.

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने पहले सदन की कार्यवाही में रुकावट डालने के लिए

आप सांसद संजय सिंह का नाम लिया और चेतावनी दी.

MP Sanjay Singh:51 साल के संजय सिंह विपक्ष की मांग को लेकर सभापति के पोडियम के पास आ गए.

जगदीप धनखड़ ने उन्हें अपनी सीट पर वापस जाने का निर्देश दिया.

लेकिन आप सांसद प्रदर्शन करते रहे.

इसपर सभापति ने उन्हें चेतावनी दी.

जब संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं गए, तो सभापति ने कहा, ‘मैं संजय सिंह का नाम लेता हूं.’

इस दौरान सभापति सदन में नेता पीयूष गोयल की तरफ देखने लगे.

जैसे ही सभापति ने संजय सिंह का नाम लिया, पीयूष गोयल ने उन्हें सस्पेंड करने का प्रस्ताव दे दिया.

गोयल ने सभापति जगदीप धनखड़ से आप नेता के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए कहा,

“इस तरह का व्यवहार…और सदन को परेशान करना पूरी तरह से सदन की नैतिकता और नियमों के खिलाफ है.

सरकार संजय सिंह को निलंबित करने के लिए एक प्रस्ताव लाना चाहती है.”

प्रस्ताव को सदन की मंजूरी के लिए रखा गया.

सदन ने हाथ उठाकर और ध्वनि मत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

इसके बाद सभापति ने संजय सिंह के निलंबन की घोषणा की.

उन्होंने कहा, “संजय सिंह को इस सदन के पूरे सत्र के दौरान सदस्य के रूप में निलंबित किया जाता है.”

हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेता ने निलंबित होने और राज्यसभा स्थगित होने के बाद भी सदन में विरोध जारी रखा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here