No-Confidence Motion: लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जवाब दिया. चर्चा के आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रस्ताव पर जवाब दिया.
इस दौरान उन्होंने करीब सवा दो घंटे लंबे भाषण में विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) पर जमकर हमला बोला.
पीएम ने मणिपुर (Manipur Violence) पर भी सदन में बयान दिया.
जानिए पीएम के भाषण की बड़ी बातें.
No-Confidence Motion:पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में कोर्ट का फैसला आया,अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ.
महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए और यह अपराध अक्षम है
और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कोशिश कर रही है.
जिस तरह से प्रयास चल रहे हैं, करीबी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा.
कई लोगों ने अपनों को खोया, महिलाओं के साथ अपराध हुआ.
दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है.
देश भरोसा रखे, मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा.
मणिपुर के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है, हम आपके साथ हैं.”
पीएम के भाषण के बाद अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज हो गया.
No-Confidence Motion:प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं मणिपुर के लोगों, माता, भाइयों, बहनों से कहना चाहूंगा कि देश आपके साथ है. ये सदन आपके साथ है.
हम सब मिलकर इस चुनौती का समाधान निकालेंगे.
मणिपुर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा.
मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी.
कांग्रेस पूर्वोत्तर की सभी समस्याओं की जड़ है. पूर्वोत्तर हमारे लिए जिगर का टुकड़ा है.
कांग्रेस का इतिहास देश तोड़ने वाला रहा है. कांग्रेस ने मिजोरम में वायुसेना से हमला करवाया था.
मणिपुर पर विपक्ष का दर्द और संवेदना सेलेक्टिव है, वे राजनीति से परे सोच ही नहीं पाते.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विपक्ष के साथियों का सबसे प्यारा नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन मेरे लिए इनकी ये गालियां, ये अपशब्द टॉनिक का काम करते हैं.
विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा.
ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है.
20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ, पर भला ही होता चला गया.
विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर, देश के मंगल कामों में काला टीका लगा दिया है.
पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष वॉकआउट करके चला गया.
जिसपर पीएम ने कहा कि उनमें सुनने का धैर्य नहीं है.
अपशब्द बोलो- भाग जाओ, कूड़ा कचरा फेंको- भाग जाओ, झूठ फैलाओ- भाग जाओ.
अगले लोकसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए पीएम ने कहा कि हमारी प्लानिंग और परिश्रम की निरंतरता बनी रहेगी.
जिसका परिणाम होगा कि हम विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच कर रहेंगे.
देश का विश्वास है कि 2028 में हमारे अगले कार्यकाल में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे,
तब देश की अर्थव्यवस्था पहले 3 देशों में होगी, लेकिन अगली बार तैयारी के साथ आना, ऐसे मत आना.
मैंने आपको मेहनत करने के लिए 5 साल दिया, लेकिन 5 साल में भी आप लोग तैयारी नहीं कर पाए.