नोएडा में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत

0
136
Noida lift collapsed

Noida lift collapsed: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज एक बड़ा हादसा हो गया है. टेक जोन 4 आम्रपाली बिल्डर की निर्माणाधीन सोसाइटी में पैसेंजर लिफ्ट नीचे गिर गई.

इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई वहीं पांच मजदूरों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Noida lift collapsed:घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद हैं.

तीसरी मंजिल पर लटकी हुई लिफ्ट में अचानक हादसा हो गया.

बता दें कि गौर सिटी एक मूर्ति के पास आम्रपाली ग्रुप ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य चल रहा है.

इस इमारत का निर्माण एनबीसीसी करवा रहा है.

निर्माणाधीन साइट पर काम करते समय लिफ्ट आठवें फ्लोर से अचानक तेजी से नीचे आई

और तीसरी मंजिल पर आकर अटक गई.

बताया जा रहा है कि लिफ्ट में निर्माण सामग्री थी साथ में कई मजदूर सवार थे.

नीचे गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए,

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

इन घायलों को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे हैं.

Noida lift collapsed:इमारत का निर्माण करा रहे कंपनी के अधिकारी का कहना है कि इस हादसे की अभी जांच चल रही है.

जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तब भी पता चल सकेगा कि यह मैकेनिक फेलियर है या फिर मशीन में कोई कमी थी.

उन्होंने कहा कि सभी साइट्स पर सेफ्टी गाइडलाइंस फॉलो की जा रही हैं या नहीं इस बात की भी जांच हो रही है.

ऊपर रह गई मोटर, नीचे गिर गई लिफ्ट

पुलिस ने मृतक मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लिफ्ट जब आठवीं मंजिल से नीचे गिरी तो उस समय इसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे.

हादसे के समय लिफ्ट की मोटर ऊपर ही रह गई और लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई.

नोएडा में सुबह से ही बारिश हो रही है.

ऐसे में काम क्यों कराया जा रहा था, क्या लिफ्ट ओवरलोड थी, इन सब बिंदुओं पर जांच की जाएगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here