नई दिल्ली:New Parliament Building: संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो चुकी है. कल से यह सत्र नए संसद भवन में आयोजित होगा.
New Parliament Building:उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में एक समारोह का नेतृत्व करेंगे.
पुराने संसद भवन (Old Parliament Building) में 18 सितंबर को आखिरी बार कार्यवाही हुई.
19 सितंबर से संसद की कार्यवाही नए भवन में शिफ्ट में हो जाएगी.
पुराना संसद भवन (New Parliament Building) संविधान को अपनाने सहित कुछ ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है.
पुराना संसद भवन 1927 में बनकर तैयार हुआ था. इसे 96 साल हो गए हैं.
इसे वर्तमान जरूरतों के लिए अपर्याप्त पाया गया.
जिसके बाद इसके बगल में ही नए भवन का निर्माण हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में कहा, “आज संसद की पुरानी इमारत की हर ईंट को श्रद्धांजलि दी गई.
उन्होंने कहा कि सांसद नई आशा और विश्वास के साथ नई इमारत में प्रवेश करेंगे.”
संसद की पुरानी बिल्डिंग को ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने डिजाइन किया था.
ये प्रतिष्ठित संसद भवन न सिर्फ स्वतंत्रता के लिए संघर्ष का गवाह बना,
बल्कि उसके बाद देश के उत्थान का भी गवाह बना.
सरकारी सूत्रों का कहना है कि पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त नहीं किया जाएगा.
संसदीय कार्यक्रमों के लिए ज्यादा स्पेस बनाने के लिए इसे ‘रेट्रोफिट’ यानी फिर से सुसज्जित किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, “ऐतिहासिक संरचना का संरक्षण किया जाएगा, क्योंकि यह देश की पुरातात्विक संपत्ति है.”
2021 में तत्कालीन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा को बताया था कि मौजूदा ढांचे की मरम्मत करनी होगी.
इसे वैकल्पिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराना होगा.
उन्होंने कहा कि विरासत के प्रति संवेदनशील पुनर्स्थापना के लिए नेशनल अर्काइव को नए संसद भवन में शिफ्ट किया जाएगा.
इससे पुराने संसद भवन में और ज्यादा जगह हो जाएगी.
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पुरानी इमारत के एक हिस्से को म्यूजियम में तब्दील किया जा सकता है.
कैसा है नया संसद भवन?
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी साल मई में नए संसद भवन का उद्घाटन किया था.
विशाल भवन में लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य आराम से बैठ सकते हैं.
दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के लिए लोकसभा कक्ष में 1,280 सांसदों को जगह मिल सकती है.
64,500 वर्ग मीटर एरिया में ये त्रिकोणीय आकार की चार मंजिला इमारत बनी है.
नया भवन पुराने भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है. इस पर भूकंप का असर नहीं होगा.
इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है. इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं.
नए संसद भवन के पहले तीन गेट का नाम अश्व, गज और गरुड़ गेट है. ये तीनों औपचारिक द्वार हैं.
इनका नाम ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार भी है.
इन गेटों का इस्तेमाल उपराष्ट्रपति, स्पीकर और प्रधानमंत्री करेंगे. जबकि मकर, शार्दूल गेट और हंस गेट का इस्तेमाल सांसदों और पब्लिक के लिए किया जाएगा.
नई बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है.
कहा जा रहा है कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी.
इसके अलावा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, देश के प्रधानमंत्रियों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं.
संसद के हर अहम कामकाज के लिए अलग-अलग ऑफिस हैं.
ऑफिसर्स और कर्मचारियों के लिए भी हाईटेक ऑफिस की सुविधा है.
कैफे और डाइनिंग एरिया भी शानदार है.
कमेटी मीटिंग के अलग-अलग कमरों में हाईटेक डिवाइसेज लगाए गए हैं.
कॉमन रूम्स, महिलाओं के लिए लाउंज और VIP लाउंज की भी व्यवस्था है.