“हम युद्ध में हैं: इजराइल पर हमला किए जाने के बाद नेतन्याहू

0
176
Hamas

नई दिल्‍ली:हमास (Hamas) की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इजराइल ने शनिवार सुबह ‘युद्ध के लिए तैयार रहने’ का संदेश जारी किया.

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट का कहना है कि हमास ने इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है,

इसमें हमारी जीत होगी.

हमास के रॉकेट हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं.

रक्षा मंत्री के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आईडीएफ की आवश्यकताओं के अनुसार, आरक्षित सैनिकों के मसौदे को मंजूरी दे दी है.

हमास (Hamas) की ओर से इजराइल पर हमला किए जाने के बाद नेतन्याहू ने इजराइल के नागरिकों से कहा, “हम युद्ध में हैं.” इजरायल ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

शनिवार को गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में रॉकेट दागे जाने के बाद रक्षा मंत्री ने कहा,

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजरायल के खिलाफ “युद्ध” शुरू कर दिया है.

हमास ने आज सुबह एक गंभीर गलती की है.

इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.”

उन्होंने कहा, “आईडीएफ के सैनिक (इजरायली सेना) हर स्थान पर दुश्मन के खिलाफ लड़ रहे हैं.”

उन्होंने एक्स पर एक वीडियो बयान में कहा, “मैं इजरायल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं.

इजरायल इस युद्ध को जीतेगा और दुश्‍मनों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे.”

इज़राइल के पुलिस प्रमुख याकोव शबताई ने कहा कि मौजूदा समय में 21 स्थान हैं, जहां विशेष पुलिस बल काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इज़राइल ने पूरी दक्षिणी सीमा को सील कर दिया गया है.

बता दें कि इजराइली सेना ने कहा कि हमास ने आज सुबह रॉकेट हमले के साथ ही

इजराइली क्षेत्र में आतंकी घुसपैठ की घटना को अंजाम दिया है.

स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ ने एक बयान में कहा,

“हमने दुश्मन को अल-अक्सा मस्जिद के खिलाफ अपनी आक्रामकता जारी नहीं रखने की चेतावनी दी.

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के नजदीकी शहरों के निवासियों को अपने घरों में रहने और बाकी जनता को बम से बचाव वाले आश्रयों के पास रहने के निर्देश जारी किए हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here