IND vs BAN: शतक बनाना नहीं चाहते थे विराट कोहली, फिर कैसे मनाया केएल राहुल ने ?

0
370
IND vs BAN

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने शतक लगाकर शतक का आंकड़ा छुआ.

पूर्व भारतीय ने 97 गेंदों पर 103 रन बनाए. लेकिन विराट कोहली शतक के लिए शतक के लिए नहीं खेल रहे थे!

IND vs BAN: दरअसल, विराट कोहली सिंगल लेकर दूसरे छोड़ पर जाना चाहते थे, लेकिन केएल राहुल ने विराट कोहली को ऐसा करने से मना किया.

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को कैसे सिंगल लेने से मना किया.

जिसके बाद विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 48वां शतक जड़ा.

‘अगर सिंगल नहीं लेंगे तो लोगों को खराब लगेगा…’

केएल राहुल ने कहा कि मैंने विराट कोहली से कहा कि सिंगल नहीं लेंगे,

जिसके बाद विराट कोहली ने कहा कि अगर सिंगल नहीं लेंगे तो लोगों को खराब लगेगा.

ऐसा करने पर लोग कहेंगे कि मैं अपने पर्सनल रिकॉर्ड के लिए खेल रहा हूं.

केएल राहुल ने कहा कि हम आसानी से मैच जीत रहे हैं, साथ ही आप अपना शतक पूरा कर सकते हैं.

फिर विराट कोहली मान गए. इसके बाद विराट कोहली ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया.

साथ ही भारतीय टीम को लगातार चौथी जीत मिली.

भारत की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?

भारतीय टीम के अब 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं.

हालांकि, भारतीय टीम अब भी प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है.

भारत और न्यूजीलैंड के बराबर 8-8 प्वॉइंट्स हैं,

लेकिन कीवी टीम का नेट रन रेट भारत से बेहतर है.

अब भारतीय टीम सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा.

इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here