तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारा टक्कर

0
128
Car Hits Traffic Policeman

Car Hits Traffic Policeman: लखनऊ में सड़क हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अवध चौराहे पर रविवार देर रात तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी.

कार से टक्कर से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को काफी चोटें आई हैं.

उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया.

Car Hits Traffic Policeman: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के बोनट से टकराकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरता है.

उसके सिर और हाथ-पैर से खून निकलने लगता है.

इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार को पकड़ने के लिए टीएसआई और अन्य कर्मचारी दौड़े, लेकिन आरोपी भाग निकलने में कामयाब रहा.

बाद में पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एडीसीपी साउथ शशांक सिंह का कहना है कि ट्रैफिक सिपाही अमित कुमार रविवार रात को अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे.

अमित बीच में खड़े होकर ट्रैफिक मैनेज करने में लगे थे.

इसी दौरान वीआईपी रूट से अवध चौराहे की तरफ विपरीत दिशा से एक कार आती दिखाई दी.

अमित को पीछे से टक्कर मारती हुए आलमबाग की ओर चली गई.

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने कहा कि नंबर के जरिये कार को ट्रेस किया गया.

जांच में पता चला कि विषेश्वर नगर आलमबाग निवासी अभिषेक दास कार चला रहा था.

उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल कराया जा रहा है. वह एक कार के शोरूम में सेल्समैन है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here