Mohan Yadav:नए मुख्यमंत्री के नाम पर मध्य प्रदेश में सस्पेंस खत्म हो गया है. भोपाल में आयोजित हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम का एलान कर दिया गया.
ये सस्पेंस ऐसा था कि विधायक दल की बैठक के दौरान मोहन यादव काफी पीछे बैठे थे
और जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, वे खुद दंग रह गए.
उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया.
Mohan Yadav:सीएम चुने जाने पर मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “यह सिर्फ भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है.
मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं.
निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे.”
वहीं मोहन यादव ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया.
मुख्यमंत्री के नाम का एलान होते ही मोहन यादव को बधाई देने वालों का भी तांता लग गया.
25 मार्च 1965 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्मे मोहन यादव कई सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं.
हाल के 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मोहन यादव ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ 12,941 वोटों के अंतर से जीत हासिल करते हुए उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने हैं.
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन के बूते भाजपा ने राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी है.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान हुआ था
और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की गई थी.
भाजपा ने 163 सीटें हासिल कर शानदार जनादेश हासिल किया था,
जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.
मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “…एक सामान्य और अच्छे कार्यकर्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है. बहुत-बहुत बधाई.”
उन्होंने बताया, “विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के रूप में मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया.
नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया.”
उनके अलावा मोहन यादव के मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया, उन्हें बहुत बधाई और अभिनंदन.”