CM Nitish Kumar ने अब जब जेडीयू की कमान अपने हाथों में ले ली है, आने वाले समय पर इस मुद्दे पर राजनीति और तेज हो सकती है.
शुक्रवार (29 दिसंबर) को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह का पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया गया
और नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.
CM Nitish Kumar:जेडीयू की बैठक के बाद पार्टी के सीनियर नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और विचारों के प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा, “राजीव रंजन (ललन) सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है.
CM Nitish Kumar ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हमारे काम की चर्चा नहीं करती है.बैठक में जाति आधारित गणना और आरक्षण को लेकर सीएम नीतीश ने ये बात कही.
वहीं, बीजेपी पर उन्होंने कहा कि वो हमारे काम को भी अपने काम में जोड़ लेती है.
जेडीयू की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि कांग्रेस गठबंधन की सीट शेयरिंग पर देरी कर रही है.
गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना के मुद्दे को जेडीयू बड़ी प्रमुखता से उठा रही है.
खासकर लोकसभा चुनाव से पहले जेडीयू इसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा मान रही है.
वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर आमंत्रित किया जाता है तो जरूर जाएंगे.
नीतीश कुमार को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सहयोगी पार्टी आरजेडी की भी प्रतिक्रिया आई है.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, “…वे (नीतीश कुमार) पहले भी लगातार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं और पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं.
उन्हें शुभकामनाएं.”