Ira Khan-Nupur Shikare Wedding: आइरा खान-नुपुर शिखरे की ग्रैंड वेडिंग 8 जनवरी को

0
188
Ira Khan-Nupur Shikare Wedding

Ira Khan-Nupur Shikare Wedding: इन दिनों आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी चर्चा में है. 3 जनवरी को कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी, जिसके बाद दोनों अब ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं.

मेहमानों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में नुपुर और आइरा 8 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे.

Ira Khan-Nupur Shikare Wedding: नुपुर और आइरा की वेडिंग डेस्टिनेशन से लगातार वीडियो और तस्वीरें आ रही हैं.

इस बीच आमिर खान का भी एक वीडियो सामने आया है,

जिसमें वे बेटी की शादी से पहले ढोल की धुन पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को विरल भयानी के पेज से शेयर किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर ढोल की धुन पर ‘ठरकी छोकरो’ पर डांस कर रहे हैं. बता दें कि यह गाना आमिर खान की ही फिल्म पीके का है.

वीडियो में आमिर के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव भी नजर आ रही हैं.

वीडियो में आमिर खान का इंडो वेस्टर्न लुक भी देखने लायक है.

आमिर खान के इस वीडियो पर लोग भी खूब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हुआ था,

जिसमें होने वाली दुल्हन आइरा खान दूल्हे राजा नुपुर शिखरे और उनके दोस्तों के साथ वर्कआउट करती नजर आई थीं.

इतना ही नहीं, आइरा ने मेहमानों से भी वर्कआउट करवाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

Ira Khan-Nupur Shikare Wedding: एक फोटो 6 जनवरी को आइरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी, जिसमें वह दोस्तों और नुपुर शिखरे के साथ पूल किनारे हैंडस्टैंड करती दिखी थीं.

इस फोटो को शेयर करते हुए आइरा ने लिखा था, ‘बिना वर्कआउट के हमारी शादी हो सकती है क्या?’.

जिस पर नुपुर ने रिप्लाई करते हुए ‘माय वाइफ’ कमेंट किया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here