CM Kejriwal responded to ED:नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर अपना जवाब दिया है.
सीएम केजरीवाल ने ED को भेजे अपने जवाब में कहा कि ED ने लिखा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों ?
CM Kejriwal responded to ED :अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि बीजेपी का मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कराने का है.ताकि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से मुझे रोका जा सके.
अरविंद केजरीवाल ने अपने जवाब में लिखा है कि भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं,
उनके मामले बंद कर दिए जाते हैं.
हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने ED के नोटिस पर बयान दिया है कि ED ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है,
जिसमें कहा गया कि आप 18 या 19 तारीख को आ जाइए.
ऐसे जनरल नोटिस नॉन स्पेसिफिक नोटिस जब भी भेजे गए ED के द्वारा उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया है
अवैध घोषित कर दिया.
यह नोटिस क्यों इल्लीगल है यह मैं कई बार ED को लिखकर भेज चुका हूं,
लेकिन प्रवर्तन निदेशालय इसका जवाब नहीं दे रहा.
यह नोटिस एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं.
यह जांच 2 साल से चल रही है, 2 साल में इनको कुछ नहीं मिला.
लोकसभा चुनाव से अचानक 2 महीने पहले मुझे नोटिस भेज कर क्यों बुलाया जाता है?
कई अदालत इसे बार-बार पूछ चुकी है कि बताओ कितने पैसे की रिकवरी हुई,कोई सोना या जमीन के कागज या पैसे मिले की रिकवरी हुई क्या?
कुछ नहीं मिला.लोगों को मार मार कर झूठ सच्चे बयान लिए जा रहे हैं.
2 साल से जांच चल रही है,
लोकसभा चुनाव से अचानक 2 महीने पहले ही नोटिस भेज कर मुझे क्यों बुलाया जा रहा है?
चारों तरफ घूम-घूम कर बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे,
यह बीजेपी वालों को कैसे पता कि मैं गिरफ्तार होने वाला हूं?
मुझे अभी लोकसभा चुनाव से पहले क्यों गिरफ्तार करेंगे क्योंकि वह नहीं चाहते कि लोकसभा चुनाव में मैं प्रचार करूं.
तो इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके उसको चुनाव में प्रचार करने से रोको केवल यही इनका मकसद है तो मैं आज इनका जवाब दिया है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ED सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल को 19 जनवरी तक जांच एजेंसी के सामने पेश होना है.
सीएम अरविंद केजरीवाल से शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ होनी है.ED सीएम अरविंद केजरीवाल को पहले भी तीन समन जारी कर चुकी है.
लेकिन वह किसी भी समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हैं.
उधर, आम आदमी पार्टी सूत्रों के अनुसार ED के ताजा समन को लेकर सीएम केजरीवाल को कोई सूचना नहीं दी गई है.
ऐसे में अरविंद केजरीवाल 18 से 20 जनवरी तक गोवा के पूर्व निर्धारित दौरे पर जा रहे हैं.
लिहाजा, ED के समक्ष उनके पेश होने की संभावना अब कम ही है.
इससे पहले ED द्वारा तलब किए जाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, वह करेंगे.
वैसे सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि ईडी के सामने,
उनके पेश होने की संभावना नहीं है क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए
उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने का कार्यक्रम है.