Rahul Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर रविवार (21 जनवरी) को कथित तौर पर हमला हुआ.
न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी एक वीडियो में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा की बस से उतरकर बीजेपी के झंडे लिए लोगों की भीड़ की ओर बढ़ते देखा जा सकता है.
हालांकि, जैसे ही कांग्रेस सांसद बस से उतरे उन्हें सुरक्षाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता वापस बस के अंदर ले गए.
Rahul Bharat Jodo Nyay Yatra:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट किया
जिसमें कुछ लोग सड़कों पर हाथों में बीजेपी का झंडा लिए खड़े नजर आ रहे हैं.
सबके लिए खुली है मोहब्बत की दुकान,
जुड़ेगा भारत, जीतेगा हिंदुस्तान।🇮🇳 pic.twitter.com/Bqae0HCB8f— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2024
जैसे ही राहुल गांधी उन लोगों के पास पहुंचे तभी वहां खड़े लोगों ने जय श्रीराम
और मोदी मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. उन लोगों के हाथ में तिरंगा झंडा और भगवा झंडा भी था.
इसके बाद बस ड्राइवर वहां धीरे-धीरे ड्राइव करने लगा,
जिसके बाद सासंद राहुल गांधी ने ड्राइवर से कहा कि बस रोकिए.
जैसे ही बस रुकी राहुल गांधी बस से निकलकर उस भीड़ में घुसने लगे,
लेकिन तभी सुरक्षाबलों ने उन्हें वापस बस में बैठाया.
#WATCH असम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “यहां से 2-3 किमी पहले 20-25 भाजपा कार्यकर्ता डंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए। उन्हें लगता है कि कांग्रेस BJP और RSS से डर गई है, वे सपना देख रहे हैं। वे जितने चाहें उतने पोस्टर फाड़ें, हमें कोई… pic.twitter.com/aNSh8O9QbB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
Rahul Bharat Jodo Nyay Yatra:नागांव पहुंचकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और असम के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “यहां से 2-3 किमी पहले 20-25 बीजेपी कार्यकर्ता डंडा लेकर हमारी बस के सामने आ गए
और जब मैं बस से बाहर आया तो वे भाग गए.
उन्हें लगता है कि कांग्रेस, बीजेपी और आरएसएस से डर गई है, वे सपना देख रहे हैं.
वे जितने चाहें उतने पोस्टर फाड़ें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.
हम किसी से नहीं डरते, हम न तो पीएम मोदी से डरते हैं और न ही यहां के मुख्यमंत्री से डरते हैं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “असम में हम किसानों की बात सुनते हैं,
बेरोजगार युवाओं की बात सुनते हैं और लास्ट में अपनी बात रखते हैं.
असम के लोगों ने, यहां के किसानों ने, यहां के माताओं ने मुझे प्यार दिया है.
इसे मैं जीवन भर नहीं भूल सकता.”