Jayant Chaudhary joining NDA: इंडिया गठबंधन से जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के अलग होने की बात कही जा रही है.लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग से नाराज जयंत बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
Jayant Chaudhary joining NDA:इस बीच राष्ट्रीय लोकदल की ओर से सभी नेताओं के मीडिया में बात करने पर रोक लगा दी गई है.
पार्टी ने साफ कर दिया है कि कोई भी नेता मीडिया में बयान न दे,
अगर वो ऐसा करता है तो वो पार्टी का बयान नहीं माना जाएगा.
यह भी पढ़ें:BJP ने जयंत चौधरी को दिया कौन सा ऑफर?
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा,
“पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है,
दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए रालोद का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक,
किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं,
उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा.
पार्टी का हर कार्यकर्ता चौधरी जयंत सिंह जी के निर्णय के साथ है, दल की गरिमा को बनाए रखने के लिए @RLDparty का कोई भी नेता अगली सूचना आने तक किसी भी तरह का कोई बयान मीडिया में ना दे ना ही किसी डिबेट में जाए अन्यथा वो पार्टी का अधिकारिक बयान नहीं उनका व्यक्तिगत बयान ही माना जाएगा !
— Bhupender Chaudhary بھوپیندر چودھری (@bhupenderc19) February 8, 2024
Jayant Chaudhary joining NDA:सूत्रों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो राहुल गांधी की यात्रा के यूपी में आते ही जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं.
आरएलडी सूत्रों के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी से बातचीत चल रही है
और इस पर मुहर लगते ही जयंत इंडिया गठबंधन से अपना रास्ता अलग कर लेंगे.
19 जनवरी को अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ 2024 का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.
समझौते के तहत अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लोकसभा की 7 सीटें देने की बात कही थी.
जयंत चौधरी के बीजेपी के साथ जाने की खबरों पर जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की,
तो वो खिन्न नज़र आए और उन्होंने कहा कि मुकुल वासनिक सभी लोगों से बात कर रहे हैं.
हर अपडेट नहीं दी जा सकती है.