Congress-SP Alliance: UP में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा : अखिलेश यादव

0
224
Congress-SP Alliance

Congress-SP Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन के तहत साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की बीच बात आखिरकार बन गई है.

चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर बात तमाम रुकावटों को पार करते हुए फाइनल हो गई है.

इस संदर्भ में खुद अखिलेश यादव ने एलान किया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी.

गठबंधन फाइनल हो जाने से बाद सपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी जवाब दिया है.

Congress-SP Alliance:यह पूछे जाने पर कि वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दो बार उपस्थित क्यों नहीं हुए, उसके जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-‘अंत भला तो सब भला… सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा.

कांग्रेस के साथ कोई विवाद नहीं है. सब कुछ जल्द ही स्पष्ट होगा.

सूत्रों के मुताबिक़ दोनों दलों के बीच समझौता लगभग तय है.

और कहा जा रहा है कि इसका ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है.

सूत्रों का दावा कि प्रियंका ने बातचीत की पहल कर समझौते पर सहमति बनवाई है.

प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से आज बात की और फिर उन्होंने अखिलेश यादव से भी बात की है.

दो घंटे बाद इसका एलान भी कर दिया जाएगा.

बता दें सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.

सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कैराना, बरेली,

हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.

इसके अलावा पार्टी ने अमरोहा से महबूब अली और रामअवतार सैनी, कन्नौज और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव और बागपत से मनोज चौधरी को प्रभारी घोषित किया है.

हालांकि माना जा रहा है कि सपा सीतापुर सीट कांग्रेस को दे सकती हैं.

इसके अलावा रायबरेली और अमेठी भी कांग्रेस के पास ही रहेगी.

खबरों के मुताबिक आज शाम 5 बजे लखनऊ स्थित फार्च्यून होटल में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी

जिसमे कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उपस्थित रहेंगे वहीं सपा की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल होंगे.

इस प्रेस कॉन्फ्रेस में औपचारिक रूप से गठबंधन का एलान कर दिया जाएगा और आगे की तस्वीर भी साफ हो होगी.

बता दें कि मंगलवार को खबर आई थी कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने

अपने प्रत्‍याशियों की एक और सूची जारी कर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

कहा जा रहा था कि इसी रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया था.

इस सूची में वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल का नाम घोषित किया गया.

इसे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा था.

वहीं, पार्टी ने बदायूं से धर्मेंद्र यादव की जगह शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को प्रत्‍याशी बनाया है.

इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 32 प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here