Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवार की पहली सूची जारी करने का ऐलान किया.28 महिलाएं हैं.
Lok Sabha Election 2024:शनिवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान पीयूष गोयल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि पार्टी ने 370 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
LIVE: Watch BJP Press Conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/nppQvosHrd
— BJP (@BJP4India) March 2, 2024
खूंटी से अर्जुन मुंडा, मथुरा से हेमा मालिनी, सिंहभूम से गीता कोड़ा, गोरखपुर से रवि किशन, कन्नौज में सुब्रत पाठक, लखनऊ से राजनाथ सिंह,
महाराजगंज से पंकज चौधरी, नागपुर से नितिन गडकरी, दिल्ली से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट देने का ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश से 51 प्रत्याशी, मध्य प्रदेश से 24 प्रत्याशी, गुजरात से 15 प्रत्याशी, राजस्थान से 15 प्रत्याशी,
केरल से 12 प्रत्याशी, तेलंगाना से 9 प्रत्याशी, पश्चिम बंगाल से 20 प्रत्याशी, असम से 11 प्रत्याशी,
झारखंड से 11 प्रत्याशी, दिल्ली से 5 प्रत्याशी, और जम्मू-कश्मीर से 2 प्रत्याशी हैं.
सर्बांनंद सोनोवाल को डिब्रूगढ़ से मिला टिकट
अंडमान और निकोबार से विष्णु पराडे, अरुणाचल प्रदेश (पश्चिम) से किरण रिजिजू, और अरुणाचल प्रदेश (पूर्व) से तापिर गाओ,
सिलचर से परिमल शुक्ल बैद्य, तेजपुर से रंजीत दत्ता, नवगांव से सुरेश बोरा,
करियाबोर से कामाख्या प्रसाद, और जोरहाट से तपन गोगोई, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल,
चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी,
नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सेहरावत, और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को कैंडिडेट बनाया गया है.