Lok Sabha Elections 24: नई दिल्ली: अमेठी से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनावी मैदान में होंगे.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस बार अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं.
वहीं, खबर ये भी आ रही है कि इस लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी.
प्रियंका गांधी के लिए यह पहला मौका होगा जब वह लोकसभा चुनाव लड़ रही होंगी.
Lok Sabha Elections 24:प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने के साथ ही चुनावी राजनीति में अपना पदार्पण करने जा रही हैं.
आपको बता दें कि रायबरेली की सीट प्रियंका गांधी की मां सोनिया गांधी द्वारा
वहां से चुनाव ना लड़ने की घोषणा के बाद खाली हुई है.
जब कांग्रेस ने इस बात पर मुहर लगा दी थी कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने जा रही है.
तब से ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि इस बार गांधी परिवार की तरफ से कोई और इस सीट से अपनी किस्मत आजमा सकता है.
इस सप्ताह रायबरेली में ऐसे पोस्टर भी लगाए गए थे,
जिनमें कांग्रेस से इस प्रतिष्ठित सीट के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना उम्मीदवार बनाने का आग्रह किया गया था.
इन पोस्टरों में कहा गया था कि कांग्रेस के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं,
रायबरेली बुला रही है…प्रियंका गांधी जी, कृपया आएं.” कांग्रेस ने अब उस आह्वान का जवाब दिया है.
केंद्र पर हमलावर रहे हैं राहुल गांधी
बता दें कि राहुला गांधी कि बीते कुछ समय से केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं.
उन्होंने पिछले साल भी केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी.
राहुल गांधी इन दिनों भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार समाज के वंचित वर्गों की
73 प्रतिशत आबादी की उपेक्षा कर रही है.
बिहार की राजधानी पटना में आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ‘जनविश्वास’ रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि देश में किसानों, युवाओं और वंचितों के साथ अन्याय हो रहा है.
कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को देश के युवाओं के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसके तहत नौकरी पाने वालों की शहादत पर उन्हें अन्य शहीदों की तर्ज पर सरकारी सहायता नहीं मिल पाएगी.
उन्होंने कहा, ‘‘देश में जब भी कोई (राजनीतिक) बदलाव आता है तो उसकी आंधी बिहार से शुरू होती है
और यह तूफान देश के अन्य हिस्सों में भी फैल गया है. बिहार देश का राजनीतिक केंद्र है.”
“नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजा रहे हैं”
राहुल गांधी ने बीते दिनों कहा था कि एक पार्टी नफरत पैदा करने की कोशिश कर रही है,
लेकिन हम ‘‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सजा रहे हैं.”
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित इस रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,
माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी. राजा और राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया.