BJP Candidate List:150 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जल्द, मोदी चुन रहे 24 की टीम

0
230
BJP Candidate List

BJP Candidate List: चुनाव आयोग जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी है.

BJP Candidate List:जानकारी के मुताबिक बीजेपी सोमवार (11 मार्च) को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट फाइनल कर सकती है. इसके लिए आज पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी.

इस बैठक में दूसरी लिस्ट के लिए करीब 150 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो सकती हैं.

इस लिस्ट में बीजेपी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

इसके अलावा पार्टी तेलंगाना से भी प्रत्याशियों को टिकट दे सकती है.

माना जा रहा है कि बीजेपी दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा सांसदों के टिकट पर भी कैंची चला सकती है.

पहली सूची में यूपी के 51 उम्मीदवारों में से 44 सांसदों को रिपीट करने के बाद बीजेपी बाकी 29 सीटों पर बदलाव कर सकती है.

इन सीटों में वे सात सीटें भी शामिल हैं, जिन् पर पार्टी 2019 में जीत नहीं सकी थी.

दूसरी लिस्ट की प्रमुख सीटों में सुल्तानपुर और पीलीभीत शामिल हैं.

यहां से क्रमश: सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी हैं.

माना जा रहा है कि पार्टी दोनों नेताओं का टिकट काट सकती है.

वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में रहे हैं.

उनके खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

कहा जा रहा है कि पहलवानों के आरोपों के बाद अगर बृजभूषण के टिकट पर संकट आता है,

तो उनकी पत्नी केतकी देवी और बेटे प्रतीक भूषण सिंह को टिकट मिल सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here