Sanjay Singh को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत

0
130
sanjay singh

Sanjay Singh : नई दिल्ली: संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाले मामले मामले मेंसुप्रीम कोर्ट  6 महीने के बाद अब जमानत मिल गई है. कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट जमानत की शर्तें तय करेगा. इस जमानत को मिसाल नहीं माना जाएगा.

ईडी ने भी जमानत का विरोध नहीं किया और कहा कि उन्हें जमानत दी जा सकती है.

अब संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियां कर सकेंगे.

Sanjay Singh:पिछली सुनवाई में संजय सिंह के लिए पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्य गवाह दिनेश अरोड़ा ने पहले अपने 9 बयानों में संजय सिंह का नाम नहीं लिया था.

संजय सिंह को डेढ़ साल बाद गिरफ्तार किया गया.

सिंघवी ने कोर्ट में कहा था कि अप्रूवर की गवाही तब तक विश्वसनीय नहीं होती, जब तक उसकी पुष्टि न हो जाए.

19 जुलाई 2023 को अप्रूवर बने दिनेश अरोड़ा के बयान में पहली बार संजय सिंह का नाम आया.

यहां तक कि 164 के बयान में भी नाम नहीं लिया था.

संजय सिंह ने ईडी के खिलाफ (मानहानि) शिकायत की,

और फिर ईडी ने बिना किसी समन के उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

हाई कोर्ट ने सात फरवरी को सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी,

लेकिन निचली अदालत को सुनवाई शुरू होने पर इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया था.

सिंह दिल्ली से राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को मामले में 4 अक्टूबर, 2023 को गिरफ्तार किया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिल्‍ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में पहुंच गए हैं.

संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और के. कविता पहले से ही इस मामले में जेल में कैद हैं.

केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था

और वह 10 दिनों तक उसकी हिरासत में रहे.

प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया.

ईडी ने उनकी 15 दिन की न्यायिक हिरासत का अनुरोध करते हुए कहा कि उन्होंने ‘बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here