Lok Sabha Election 24:धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी की किस्मत का फैसला 25 मई को

0
124
Lok Sabha Election 24

Lok Sabha Election 24: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए 25 मई यानि शनिवार को वोटिंग होगी, जिसके लिए चुनाव प्रचार आज थम चुका है.

Lok Sabha Election 24:इस चरण में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मेनका गांधी, संबित पात्रा, बीजद संगठन महासचिव प्रणब प्रकाश दास समेत कई दिग्गज चुनावी मुकाबले में देखने को मिलेंगे.

जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके इनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर देगी.

दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

इसके साथ ही आप दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,

जबकि, कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.

चुनाव आयोग के मुताबिक, छठवें चरण में 58 लोकसभा सीटों से 889 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

इनमें दिल्ली की 7 सीटों पर 162, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 162,

हरियाणा की 10 सीटों पर 223, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर 20,

बिहार की 8 सीटों पर 86, झारखंड की 4 सीटों पर 93, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर 79 और ओडिशा की 6 सीटों पर 64 उम्मीदवार हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के छठें फेज में 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी.

इनमें ओडिशा की 6 सीटें जिनमें संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली 42 विधानसभा सीटों पर भी तीसरे चरण में मतदान हो रहा है.

ओडिशा में इस महीने की 25 तारीख को होने वाले आम चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश की 14 सीटें हैं, जिनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं.

वहीं, छठे चरण में बिहार की 8 सीटों के लिए भी मतदान होना है.

इनमें चंपारण, पूर्वी चंपारण, वाल्मीकिनगर, शिवहर, सिवान, वैशाली, महाराजगंज और गोपालगंज जिला शामिल हैं.

बिहार की 8 सीट पर 86 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं.

इसके अलावा छठे चरण में झारखंड की 4 सीट पर वोटिंग होनी हैं.

जिनमें रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर शामिल है.

यहां पर 93 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं.

जबकि, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट है.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की 8 और हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर भी 25 मई को मतदान होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here