CM Nitish Kumar: पटना : CM नीतीश कुमार की जुबान फिर एक सभा में फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना कर दी.
नीतीश कुमार अपने चुनावी भाषणों में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं.
CM Nitish Kumar रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में भाजपा नेता और एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर भाषण दे रहे थे.
इसी दौरान उन्होंने भाषण के बीच लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर 400 से अधिक सीटों के साथ मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
CM नीतीश के ऐसा कहने पर एक बार लोग चौंक गए.
वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने सीएम को इस बारे में याद दिलाया,
तो उन्होंने सुधार किया और कहा कि पीएम मोदी तो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ही.
गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की जुबान कई बार फिसल चुकी है.
CM Nitish Kumar:इससे पहले CM नीतीश कुमार बिहार के दिग्गज नेता दिवंगत राम विलास पासवान के लिए वोट मांगने लगे थे,जिनकी 2020 में मृत्यु हो गई थी.
543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है.
नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
इससे पहले दरभंगा के अलीनगर के तारडीह प्रखंड स्थित पोखर भिंडा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की जुबान लड़खड़ा गई थी.
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या था.
तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा कि हम तो दो बार उसको उपमुख्यमंत्री बना दिए,
लेकिन, 1944 में जब गड़बड़ किया तो हम हट गए.
इसके बाद फिर 1995 में हम लोग एक साथ (भाजपा के साथ) हुए, ये लोग (राजद) कोई काम नहीं किया.