Rahul Gandhi : यूपी कांग्रेस नेता राहुल पर रायबरेली सीट रखने के लिए दबाब बना रहे हैं. अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने भी कहा है कि राहुल रायबरेली रखें.
राहुल रायबरेली और वायनाड दोनों जगह का दौरा कर वहां की जनता का धन्यवाद कर चुके हैं.
राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
सूत्रों के अनुसार, यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी अपने पास रायबरेली सीट ही रखेंगे. वह केरल की वायनाड सीट छोड़ेंगे.
Rahul Gandhi: दूसरी ओर अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रियंका गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब तक वह वायनाड जाने के लिए इच्छुक नहीं हैं.
सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी यूपी में ही रहकर संगठन के लिए काम करना चाहती हैं
और कुछ समय तक इंतजार करना चाहती हैं.
पार्टी, राज्य इकाई और गांधी परिवार के अंदर इस विषय पर विचार-विमर्श अब भी जारी है कि फिर से चुनाव होने पर इस सीट से कौन उम्मीदवार होगा.
वायनाड सीट की बात करें तो यहा कांग्रेस के लिए काफी अहम है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है.
2019 लोकसभा चुनाव में जब राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था
तब वायनाड सीट ने ही उन्हें जीत दिलाकर उन्हें सांसद बनाए रखा.
लोकसभा चुनाव 2024 में भी राहुल गांधी ने पहले वायनाड सीट से ही नामांकन भरा. वह यहां से चुनाव लड़े.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड में एक जनसभा में कहा, “मैं आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद करता हूं.
मेरे सामने दुविधा यह है कि मैं वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का.
मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली दोनों ही मेरे फैसले से खुश होंगे.”
बता दें कि लोकसभा चुनाव में दूसरी बार वायनाड से शानदार जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी आज पहली बार केरल पहुंचे.
इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करना नहीं भूले.
उन्होंने कहा कि वह भगवान की बजाय देश के लोगों से बातचीत करते हैं.
वही लोग उनको बताते हैं कि आखिर करना क्या है.
हालांकि बाद में सोनिया गांधी के इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की वजह से खाली हुई रायबरेली सीट पर राहुल ने आखिरी समय पर ताल ठोंकी.
उन्होंने यहां से भी जीत हासिल की है.
अब उन्हें कोई एक सीट छोड़नी होगी. सूत्र बताते हैं कि राहुल वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे.
2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया था.
रायबरेली सीट पर कायम रखा गांधी परिवार का दबदबा
रायबरेली सीट की बात करें तो यह सीट इस बार सोनिया गांधी के चुनाव न लड़ने की वजह से खाली हुई थी.
यहां से उम्मीदवार को लेकर पार्टी में काफी मंथन हुआ.
आखिरी समय में पार्टी ने राहुल गांधी को यहां से उम्मीदवार बनाया. उनके सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह थे.
राहुल ने दिनेश प्रताप सिंह को 3.90 लाख वोटों से हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी.