PM Modi Meets Teamindia:पीएम मोदी ने टीम इंडिया से की मुलाकात

0
210
PM Modi Meets Teamindia

PM Modi Meets Teamindia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बारबाडोस में परचम लहराने वाली टीम इंडिया ने उनके आवास पर मुलाकात की है. इस दौरान के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं.

इन वीडियो में देखा जा सकता है टीम के कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ सबसे आगे नजर आ रहे हैं.

वहीं उनके अन्य साथी खिलाड़ी भी खास मौके पर मौजूद हैं.

यही नहीं पीएम मोदी के साथ हुए खास मुलाकात में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.

खेल जगत में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी ने खास चर्चा की.

इस दौरान उन्हें उनके खेल को सराहते हुए देखा गया.

PM Modi Meets Teamindia:इस दौरान पीएम मोदी ने कैप्टन रोहित शर्मा और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ ट्रॉफी को भी हाथ में उठाया.

भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी के साथ हुई खास मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.

यहां वह शाम 5 बजे से 7 बजे के करीब ओपन बस में ‘विजय परेड’ का हिस्सा बनेंगे.

इसके बाद 7.30 बजे अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित होगा. फिर सभी खिलाड़ी अपने-अपने होटल के लिए रवाना हो जाएंगे.

इससे पहले टीम इंडिया को करीब 30 जून को देश लौटना था.

मगर बारबाडोस में ‘बेरिल तूफान’ की वजह से सभी खिलाड़ी वहीं करीब 5 दिन तक फंसे रहे.

हालांकि, एक बार जब मौसम साफ हुआ तब भारत सरकार ने खास विमान से उन्हें तुरंत भारत लौटाया.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए विपक्षी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन पर ही रुक गई थी.

इस प्रकार इस रोमांचक मुकाबले में ब्लू टीम 7 रन से रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here