Former PM Imran Khan : पाकिस्तान की सरकार (Pakistan Government) ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई पर बैन लगाने का फैसला किया है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
Former PM Imran Khan:पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार (Attaullah Tarar) ने कहा कि पाकिस्तान सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रतिबंधित करेगी.
उनके इस बयान के बाद पीटीआई ने भी पलटवार किया है.
सरकार के पास प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं : पंजुथा
वहीं कानूनी मामलों को लेकर इमरान खान के प्रवक्ता तरार नईम हैदर पंजुथा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है.
पंजुथा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हमारी पार्टी देश के खिलाफ नहीं बल्कि चंद लोगों की नीतियों के खिलाफ है.
पाकिस्तान की आजादी और मजबूती के लिए इमरान खान आज जेल में हैं
और यह कहना कि हम ही देश हैं,
यह बेशर्म अहंकार है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.”
इससे पहले, रविवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कथित भ्रष्टाचार के एक नए मामले की जांच के लिए
आठ दिन की हिरासत के लिए भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारियों को सौंपा गया था.