Chandigarh Dibrugarh Express derailed: गोंडा में चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh – Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर गए हैं.
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे बेपटरी हो गए, जिसमें 4 लोगों की मौत की पुष्टि यूपी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने की.
हालांकि घायलों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
यह घटना गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है.
रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है.
4 से 5 डिब्बे पटरी से उतरे
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
रेल दुर्घटना पर सीएम योगी ने अपने मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश जारी कर दिए हैं.
सीएम के निर्देश के बाद आस-पास के जिलों के सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए.
इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा.
VIDEO | A few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP’s Gonda railway station earlier today. Details awaited. pic.twitter.com/SfJTfc01Wp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
Chandigarh – Dibrugarh Express derailed:रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रेलवे मेडिकल कैन साइट पर पहुंच गया है और उत्तर पूर्वी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
– कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
– फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
– मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
– सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
– तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
– डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
‼️HCM Dr @himantabiswa has been briefed about the derailment of Dibrugarh – Chandigarh express in Uttar Pradesh.
HCM is monitoring the situation and the Government of Assam is in touch with relevant authorities.
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) July 18, 2024
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है.
उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं.