Microsoft Server Down: CrowdStrike ये नहीं है साइबर अटैक

0
104
Microsoft Server Down

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर दुनियाभर में शुक्रवार को ठप पड़ गया है. इसके चलते ऑफिस, एयरपोर्ट, शेयर मार्केट समेत कई सेवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है.

इस समस्या का जिम्मेदार क्राउडस्ट्राइक (CrowdStrike) को माना जा रहा है.यह कंपनी साइबर सिक्योरिटी सेवाएं प्रदान करती है.

Microsoft Server Down:कंपनी द्वारा अपने प्रोडक्ट फाल्कन (CrowdStrike Falcon) में दिए गए अपडेट के चलते ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि उसने यह अपडेट वापस लेना शुरू कर दिया है.

क्राउडस्ट्राइक ने कहा- समस्या को ठीक करने में जुटे

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने दावा किया था कि उसकी क्लाउड सर्विसेज ठीक होती जा रही हैं.

हालांकि, कंपनी ने कहा है कि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती कि इस समस्या के लिए क्राउडस्ट्राइक ही जिम्मेदार है.

सर्वर डाउन होने की वजह से दुनियाभर के कंप्यूटर्स पर ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ आ गई थी.

उधर, क्राउडस्ट्राइक ने अपने मैसेज में कहा कि वह समस्या को ठीक करने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं.

कई एयरलाइन, ब्रॉडकास्टर्स, स्टॉक एक्सचेंज, टेलीकॉम फर्म और बैंक इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

अश्विनी वैष्णव बोले- एनआईसी में नहीं कोई दिक्कत

कई एयरपोर्ट पर प्लेन खड़े हुए हैं. एयरलाइन्स ने यात्रियों को संदेश भेजे हैं कि उड़ान में देरी होगी.

वह बोर्डिंग में आ रही तकनीकी दिक्क्तों के चलते यात्रा के समय से 3 घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं.

कई एमएनसी के कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपनी पोस्ट में जानकारी दी है कि इस समस्या के कारणों का पता लग गया है.

माइक्रोसॉफ्ट इसे ठीक करने में जुटी हुई है.

एनआईसी का कामकाज अच्छे तरीके से चल रहा है.

क्राउडस्ट्राइक के फाल्कन को माना जा रहा जिम्मेदार

क्राउडस्ट्राइक एक अमेरिकन साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी कंपनी है.

इसकी स्थापना साल 2011 में जॉर्ज कुर्ट्ज, दिमित्री अल्पेरोविच और ग्रेग मर्स्टन ने की थी.

यह कंपनी कई बड़े साइबर अटैक का सामना कर चुकी है.

कंपनी ने साल 2013 में अपना फाल्कन प्रोडक्ट लॉन्च किया था.

इस प्रोडक्ट में दिए गए अपडेट को ही माइक्रोसॉफ्ट में आई समस्या का जिम्मेदार माना जा रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here