Indian shot dead in America: अमेरिका में भारतीय की रोड रेज में गोली मारकर हत्या

0
110
Indian shot dead in America

Indian shot dead in America :अमेरिका में सड़क पर बीच राह कार में सवार दो लोगों की मामूली बहस हुई, और गोली चल गई, जिसमें एक शख्‍स की मौत हो गई.

ये घटना अमेरिका के इंडियाना की है.

अमेरिका के इंडियाना में मंगलवार को एक संदिग्ध रोड रेज की घटना में एक 29 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Indian shot dead in America:पुलिस ने बताया कि नवविवाहित गेविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे,तभी इंडी शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर हुए विवाद के बाद आरोपी ने उन्‍हें गोली मार दी.

दासौर आगरा के रहने वाले थे, उनकी शादी 29 जून को हुई थी.

शादी को अभी सिर्फ दो हफ्ते से भी कम समय हुआ था.

Indian shot dead in America:वीडियो में दासौर को चौराहे पर अपनी कार से बाहर निकलते और पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर चिल्लाते हुए दिखाया गया है.

फिर वह अपने हाथ में बंदूक से ट्रक के दरवाजे पर मुक्का मारता है.

जवाब में पिकअप ट्रक का ड्राइवर उसे गोली मार देता है.

दासौर को अस्पताल ले जाया गया,

लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here