PM Sheikh Hasina Resigns: शेख हसीना ने दिया इस्तीफा,प्रधानमंत्री आवास पर भीड़ का कब्जा

0
157
PM Sheikh Hasina Resigns

PM Sheikh Hasina Resigns : ढाका: बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर ढाका छोड़ दिया है. सेना प्रमुख ने कहा है कि हम सरकार चलाएंगे.

दरअसल, बांग्‍लादेश में विरोध प्रदर्शन थम नहीं रहा था.

प्रदर्शनकारी अब शेख हसीना से इस्‍तीफे की मांग कर रहे थे.

शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं.

PM Sheikh Hasina Resigns:बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने एक महीने से अधिक समय तक चले सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया.

सेना प्रमुख जनरल वेकर-उस-ज़मान ने कहा कि अंतरिम सरकार बनाई जाएगी.

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब पूरी तरह से हिंसा में तब्दील हो चुका है.

हिंसा के बीच सोमवार को पड़ोसी देश में तख्ता पलट हो गया.

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शेख हसीना ने अपनी बहन के साथ एक सैन्य विमान से उड़ान भरी.

एयरलाइन ट्रैकर फ़्लाइट राडार के फ़ुटेज में बांग्लादेश वायु सेना का एक विमान – लॉकहीड सी-130जे हरक्यूलिस – भारत के ऊपर से उड़ान भरता हुआ दिखाई दे रहा है.

विमान को झारखंड के ऊपर उड़ान भरते देखा गया.

PM Sheikh Hasina Resigns:उनके इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेना प्रमुख ने कहा, “पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे.

अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे.

हमारे देश का नुकसान हो रहा है. संपत्ति का नुकसान हो रहा है.

मुझे दायित्व दीजिए, मैं सब संभाल लूंगा.”

सूत्रों ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, “पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना को गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं.

प्रदर्शनकारियों और सरकार के बीच टकराव में अब तक 98 लोगों की जान चली गईं और सैकड़ों अन्‍य घायल हुए.

मारे गए लोगों में कई पुलिसकर्मी भी हैं.

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी इतने उग्र हो चुके हैं कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले

शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति पर चढ़कर हथौड़े चलाए.

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद प्रदर्शनकारियों ने ढाका के पॉश इलाके धानमंडी में

देश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल के आवास में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया.

यह जानकारी देते हुए ढाका ट्रिब्यून ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि मंत्री के आवास से धुआं उठ रहा है और वहां तोड़फोड़ की जा रही है.

असदुज्जमां खान ने देश में चल रहे छात्रों के प्रदर्शनों में जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा जमात-शिबिर

और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की भूमिका होने का हवाला देते हुए उन पर पाबंदी लगा दी थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here