Uttar Pradesh Assembly by-election: मुरादाबाद: कुंदरकी सीट पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर खबर आ रही है बीजेपी एक तीर से कई निशाने एक साध सकती हैं!
Uttar Pradesh Assembly by-election:मुरादाबाद की कुंदरकी सीट वह रालोद को देकर जहां वेस्ट यूपी में जाटों को साधकर गठबंधन मजबूती का संदेश दे सकती है.
वहीं इस सीट पर मुस्लिम को कैंडिडेट बनवाकर नई रणनीति पर चलने के संकेत भी दे सकती है.
बीजेपी इससे पहले रामपुर की स्वार सीट हुए उपचुनाव में इस प्लान को अंजाम दे चुकी है, जो कामयाब रहा था.
इस बीच मीरापुर विधानसभा सीट पर सोमवार को उपचुनाव की तैयारी के लिए सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष,
योगी के दो मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्ष ने वर्करों की मुजफ्फरनगर में नब्ज टटोली.
दरअसल, यूपी में जल्द 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
इनमें 9 सीट विधायकों के सांसद बनने और एक सीट सपा के एक विधायक के एक केस में सजा होने पर सदस्यता खत्म होने के कारण खुली हुई है.
Uttar Pradesh Assembly by-election:मुरादाबाद जिले की कुंदरकी सीट वहां के सपा विधायक जिया उर रहमान के सांसद बनने से खाली हुई है.
वैसे कुंदरकी पर कभी भी भाजपा नहीं जीती.
इस सीट पर बीते चालीस साल से मुस्लिम जीतता आया है.
हाजी रिजवान चार बार यहां से विधायक रह चुके है.
2022 में सपा ने रिजवान का टिकट काटकर यहां से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जिया उर रहमान को दिया था,वह भी चुनाव जीते थे.
पूर्व मंत्री हाजी अकबर हुसैन 5 बार विधायक रहे.
भाजपा के रामवीर सिंह 2 बार चुनाव लड़े जरूर लेकिन जीत नहीं सके.
साल 2022के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के कमल प्रजापति हार गए थे.
वेस्ट यूपी की कुंदरकी सीट फिलहाल तक बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल मानी जाती है .
बीजेपी के एक प्रदेश पदाधिकारी की मानें तो मंथन किया जा रहा है कि कुंदरकी सीट पर पार्टी की साख बचाने के लिए रामपुर जिले का स्वार विधानसभा सीट पर अपनाए गए पहले प्लान को लागू किया जाए.