Ram Temple:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट राम मंदिर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है.
इसी कड़ी में श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट की तरफ से नई सुविधा को शुरू किया गया है.
Ram Temple में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को विशेष सुविधा शुरू की गई है जिसमें 70 और उससे अधिक की उम्र वाले वरिष्ठ नागरिक और लगभग साल भर के बच्चे को साथ लिए महिलाएं सुगम दर्शन पास बनावा सकेंगे.
उन्हें ट्रस्ट से अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी सीधे आधार कार्ड दिखाकर काउंटर से सुगम दर्शन पास बनवा सकेंगे.
आपको बता दें कि भीड़ में लगी लंबी लाइन के बीच बुजुर्गों और छोटे बच्चों के साथ महिलाओं को दर्शन करने में असुविधा हो रही थी
जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने नई व्यवस्था शुरू की है.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामलला के दर्शनार्थियों के लिए लगातार सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
इसी क्रम में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए ट्रस्ट की ओर से विशेष सुविधा शुरू की गई है.
Ram Temple:वरिष्ठ नागरिक और महिलाएं अपने एक सहयोगी सहित बिना ट्रस्ट के अनुमोदन के सुगम पास बनवा सकेंगे.
इसके लिए काउंटर पर आधार कार्ड दिखाना होगा, 10 मिनट के भीतर पास उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा.
यदि उन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता होगी तो वह भी निशुल्क प्रदान की जाएगी.
ट्रस्ट की इस व्यवस्था को लेकर दर्शन को आने वाली श्रद्धालुओं तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
इधर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे लंगर आदि विभिन्न सामुदायिक रसोइयां चलाई जा रही हैं. श्रद्धालु इन रसोइयों में निशुल्क प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं.
इन लंगरो में श्रद्धालुओं को आलू, खिचड़ी, चावल, पूड़ी सब्जी परोसा जाता है. प्रतिदिन हजारो राम भक्त यहां प्रसाद ग्रहण करते हैं.