Kajari Teej 2024:कजरी तीज है वैवाहिक जीवन के सुख-समृद्धि का पर्व

0
127
Kajari Teej 2024

Kajari Teej 2024कजली या कजरी का अर्थ काले रंग से है. शिव को पति रुप में पाने के संकल्प के साथ मां पार्वती ने 108 साल तक तपस्या कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया था. विवाहित महिलाएं के साथ कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं.

Kajari Teej 2024: इसे कज्जली तीज के नाम से भी जाना जाता है, कजली या कजरी का अर्थ काले रंग से है.

इस दौरान आसमान में काली घटाएं छायी रहती हैं,

इसीलिए भाद्रपद महीने की तृतीया को कज्जली तीज के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन श्री विष्णु की पूजा की जाती है.

मान्यताओं में इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के भवानी स्वरूप की भी पूजा की जाती है.

साथ ही कजरी तीज केदिन व्रत करने का भी विधान है.

Kajari Teej 2024:इस दिन महिलाएं अपने सुहाग के लिए व्रत करती हैं, जबकि कन्याएं मनाचाहा वर पाने के लिए कजरी तीज के दिन उपवास रखती हैं.

कजरी तीजे के दिन सारे दिन व्रत रहकर कर शाम को चंद्रोदय होने पर ही इस व्रत का पारण किया जाता है.

कजरी तीज का व्रत राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बिहार और उत्तरी राज्यों में मनाया जाता है.

सावन (Sawan) के बाद भाद्रपद माह में कजरी तीज (Bhado teej) मनाई जाती है.

कजरी तीज 2024 में कब है, यहां जान लें सुहागिनों के लिए क्यों खास है ये व्रत, नोट करें डेट, मुहूर्त.

Kajari Teej 2024:कजरी तीज अगस्त में कब ?

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 21 अगस्त 2024  को शाम 5 बजकर 6 मिनट से होगा। तृतीया तिथि समाप्त 22 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 46 पर होगी.

इस साल कजरी तीज का व्रत 22 अगस्त 2024, गुरुवार को रखा जाएगा.

22 अगस्त को चंद्रोदय रात 8 बजकर 20 मिनट पर होगा.

कजरी तीज पर क्या करें:

इस दिन महिलाओं गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए, इसके लिए जानकार की सलाह लें,

इससे दांपत्य जीवन में सुख की कमी नहीं होती.

मनवांछित इच्छाएं पूर्ण हो सकती है.

कजरी तीज के दिन व्रती महिलाओं को पूजा करने के बाद कन्याओं को भोजन अवश्य कराना चाहिए.

इससे घर की शांति बनी रहती है और धन आगमन भी बढ़ता है.

कजरी तीज के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें.

इससे जीवन में कभी किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है.

कजरी तीज की कथा का पाठ करें. रात्रि में चंद्र देव की पूजा करें और उन्हें जल का अर्घ्य दें.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here