Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पीठ सुनवाई कर रही है.
चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी.पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच डॉक्टरों को काम पर लौटने का निर्देश दे रही है.
देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं,
जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है
Kolkata Rape Case:सुप्रीम कोर्ट ने एम्स रेजिडेंट डॉक्टर की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा है की अगर डॉक्टर काम पर नहीं गए है तो वो अनुपस्थित माने जाएंगे, कानून अपने हिसाब से काम करेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल कर रहे डॉक्टर से काम पर वापस लौटने का आह्वान किया.
कोलकाता रेप मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. पीठ डॉक्टरों को काम पर लौटने का निर्देश दे रही है.
देशभर के रेजीडेंट डॉक्टर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं,
जिससे लाखों लोगों को परेशानी हो रही है.
कोर्ट ने ममता सरकार, आर जी कर हॉस्पिटल और पश्चिम बंगाल पुलिस के रवैये पर भी कई सवाल उठाए.
Kolkata Rape Case:सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कर सकती है. संदीप घोष के बयान विरोधाभासी नजर आ रहे हैं.
संदीप घोष से 64 घंटे की पूछताछ हो चुकी है,
मगर सीबीआई को अब भी संतुष्टि नहीं मिली है.
इसी अस्पताल में 9 अगस्त को महिला डॉक्टर के साथ कथित तौर पर बलात्कार हुआ था
और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी.
9 अगस्त को मेडिकल सुविधा के एक सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का शव मिलने के दो दिन बाद घोष ने इस्तीला दे दिया था.
घोष कई बार पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश हो चुके हैं.
सीबीआई अब तक लेडी डॉक्टर के दरिंदे संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं करवा पाई है.
मंगलवार को ही सीबीआई करवाने वाली थी, मगर वकील नहीं होने की वजह से इसे टालना पड़ा.
सीबीआई को एक और बात की भी चिंता सता रही है.
सीबीआई अब तक लेडी डॉक्टर के दरिंदे संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट नहीं करवा पाई है.
मंगलवार को ही सीबीआई करवाने वाली थी,
मगर वकील नहीं होने की वजह से इसे टालना पड़ा.
सीबीआई को एक और बात की भी चिंता सता रही है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टर बिटिया से दरिंदगी पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
कोलकाता डॉक्टर मर्डर केस में ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
इस बीच एम्स डायरेक्टर ने डॉक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है.
इधर, कोलकाता में सड़कों पर आज से भाजपा का पांच दिवसीय प्रदर्शन जारी है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से अपील की कि वे अपनी हड़ताल खत्म करें.
मगर डॉक्टरों ने ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या को लेकर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस नहीं लेने का फैसला किया है.