PM Modi n Ukraine: प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में जब तक हैं, तब तक हमला नहीं: पुतिन

0
72
PM Modi n Ukraine

PM Modi n Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की पोलैंड यात्रा के बाद शुक्रवार को यूक्रेन पहुंच गए हैं. उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से मुलाकात की.

PM Modi n Ukraine:एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे से हाथ मिलाने के बाद गले मिलते नजर आ रहे हैं.

इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

सूत्रों के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन में हैं, तब तक वहां कोई हमला नहीं होगा.

रूस के राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय में आया है

जब यह माना जा रहा है कि पीएम मोदी का यह दौरा रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के लिहाज से बहुत अहम हो सकता है.

पोलैंड से करीब 10 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद हयात होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

PM Modi n Ukraine:इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच युद्ध को लेकर शांतिपूर्ण समाधान पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है.

दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच चली मीटिंग में चार MOU साइन हुए हैं.

1. ह्यूमनटेरेन ग्राउंड पर मदद देने
2. फ़ूड और एग्रीकल्चर
3. मेडिकल एंड ड्रग्स
4. कल्चर कोऑपरेशन को लेकर MOU साइन हुआ

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस-यूक्रेन जंग में जान गंवाने वाले बच्चों की याद में स्थापित मार्मिक प्रदर्शनी देखकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए.

उन्होंने इस पर शोक जताया और मारे गए बच्चों के सम्मान में उन्हें याद करते हुए एक खिलौना रखा.

प्रधानमंत्री करीब सात घंटे कीव में बिताएंगे.

जेलेंस्की के साथ बातचीत से पहले पीएम मोदी ने कीव में ओएसिस ऑफ पीस पार्क स्थित सत्य और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here