Dr. Bhola Pandey: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. भोला पांडेय का निधन

0
151
Dr. Bhola Pandey

Dr. Bhola Pandey:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और द्वाबा विधानसभा क्षेत्र (अब बैरिया) से दो बार विधायक रहे डॉ. भोला पांडेय का शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया.

वे अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव थे, पूर्व विधायक.

लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे. पर ये उनका अधूरा परिचय है.

उनका पूरा परिचय यह है कि उत्तर प्रदेश के ही देवेंद्र पांडेय के साथ मिलकर उन्होंने एक विमान को अगवा कर लिया था.

देवेंद्र पांडेय का साल 2017 में निधन हुआ था.

दोनों की माँग थी कि इंदिरा गाँधी को बिना शर्त रिहा कर दिया जाना चाहिए.

इसका इनाम दोनों को कॉन्ग्रेस ने बाद में सांसद-विधायक बनाकर दिया.

मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी.

इस घटना ने भोला को देश दुनिया में चर्चित कर दिया था.

Dr. Bhola Pandey:कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध विहारी चौबे ने बताया कि जनता पार्टी की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में 1978 में भोला पांडेय सहित

एक अन्य व्यक्ति ने पालम हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस का विमान हाईजैक कर लिया था.

इससे सरकार परेशान हो गई थी.

इंदिरा गाँधी की रिहाई के लिए 27 साल के देवेंद्र पांडेय ने भोला पांडेय के साथ मिलकर फिल्मी स्टाइल में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाइजैक कर लिया.

दोनों ने क्रिकेट बॉल को रुमाल से ढककर उसे बम बताते हुए प्लेन को अगवा किया.

दिल्ली जाने वाले प्लेन को वाराणसी ले गए. उस वक्त प्लेन में 132 यात्री सवार थे.

खिलौने को पिस्टल बताया और विमान को बम से उड़ाने की धमकी देकर पायलट को बंधक बना लिया था.

सुरक्षा एजेंसियों ने पिस्टल और गेंद की जांच की, तब पता चला कि बम की अफवाह फैलाई गई.

तत्कालीन मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने वाराणसी हवाई अड्डे पर डा. भोला पांडे से वार्ता भी की थी.

फिर उन्होंने विमान को उड़ान भरने दिया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here