Haryana Assembly Election 2024: पानीपत से JJP के प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप BJP में शामिल

0
77
Haryana Assembly Election 2024

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी रघुनाथ तंवर कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने महीपाल ढांडा को सर्मथन दिया है.

Haryana Assembly Election 2024: बीजेपी ने पानीपत ग्रामीण सीट से महिपाल ढांडा को उम्मीदवार बनाया है.मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की अगवाई में रघुनाथ कश्यप ने बीजेपी का दामन थामा है.

दरअसल, महिपाल ढांडा चुनाव प्रचार से एक दिन पहले उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराने में सफल हुए हैं.

बता दें कि रघुनाथ कश्यप पिछले लंबे समय से बीजेपी में ही थे,

लेकिन टिकट ना मिलने की वजह से उन्होंने जेजेपी का दामन थाम लिया था.

जेजेपी ने उन्हें पानीपत ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया था.

Haryana Assembly Election 2024: दरअसल गुरुवार (3 अक्टूबर) को हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का शोर थम जाएगा.

बीजेपी अपने बागियों को मनाने में जुटी है.

पार्टी अपने कई बागी नेताओं को मनाने में कामयाब भी रही है.

इसी क्रम में बुधवार को पार्टी ने रघुनाथ कश्यप की भी घर वापसी करवा ली.

बता दें कि हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी.

हालांकि इस साल की शुरुआत में दोनों पार्टियो के रास्ते अलग-अलग हो गए

और इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया.

एक बयान में दुष्यंत चौटाला ने ये तक कह दिया का किसान आंदोलन में बीजेपी के साथ खड़े रहना उनके जीवन की बड़ी गलती थी.
वहीं इस बार जेजेपी ने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here